Begin typing your search above and press return to search.

फुटबॉल

FIFA World Cup 2022: फीफा विश्व कप को दुनिया में पांच अरब लोग देखेंगे

फीफा अध्यक्ष ने कहा कि फुटबॉल महत्वपूर्ण आर्थिक गतिविधि है ,यह लाखों नौकरियां पैदा करता है और आर्थिक वृद्धि को बढ़ाता है

FIFA World Cup 2022: फीफा विश्व कप को दुनिया में पांच अरब लोग देखेंगे
X
By

Bikash Chand Katoch

Updated: 17 Nov 2022 3:51 PM GMT

फीफा के अध्यक्ष जियानी इनफेंटिनो ने विश्व कप से पहले एक शिन्हुआ के साथ साक्षात्कार में यह बात कही कि कतर में 20 नवम्बर से शुरू होने वाले विश्व कप को दुनिया में पांच अरब लोग देखेंगे बाली में चले रहे जी 20 सम्मेलन में हिस्सा ले रहे इनफेंटिनो ने वैश्विक नेताओं से आपसी तनाव और संघर्षों को दरकिनार करते हुए विश्व कप फुटबॉल का आनंद लेने का आह्वान किया। विश्व कप कतर में 20 नवम्बर से 18 दिसम्बर तक होना है।

इनफेंटिनो ने शिन्हुआ से कहा, "विश्व कप खुशी और एकता का मौका होना चाहिए। इसे उम्मीद का सन्देश देना चाहिए।"

फीफा अध्यक्ष ने कहा कि फुटबॉल महत्वपूर्ण आर्थिक गतिविधि है जिसकी ग्लोबल जीडीपी सैकड़ों अरब अमेरिकी डॉलर है,यह लाखों नौकरियां पैदा करता है और आर्थिक वृद्धि को बढ़ाता है।

इनफेंटिनो को उम्मीद है कि कतर में विश्व कप को दुनिया में पांच अरब लोग देखेंगे जो दुनिया की आधी आबादी से ज्यादा है।

वर्ष 2031 में फीफा महिला विश्व कप की मेजबानी की दावेदारी को लेकर चीन की योजना के बारे में इनफेंटिनो ने कहा, "यह योजना और चीन की फुटबॉल क्लबों और युवा फुटबॉल में सलिंप्तता से क्षेत्रीय असंतुलन का समाधान करने में मदद मिलेगी और यह खेल के सम्प्पूर्ण विकास के लिए महत्वपूर्ण है।"

उन्होंने कहा, "चीन फुटबॉल के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। महत्वपूर्ण इवेंट्स की बोली लगाना एक ऐसा तत्व है जिससे चीन में फुटबॉल, महिला या पुरुष, तरक्की करेगा।" आगे उन्होंने कहा, "फुटबॉल लोगों की भावनाओं को छूता है। यह खेल को लेकर लोगों के जूनून के बारे में है। जब भी आप किसी लड़की या लडके को फुटबॉल देते हैं तो वह मुस्कराने लगता है।"

Next Story
Share it