Begin typing your search above and press return to search.

फुटबॉल

FIFA World Cup: कतर में आयोजित हो रहा है अब तक सबसे महंगा विश्व कप, जानें पूरी लागत

बार का विश्व कप अब तक का सबसे महंगा विश्व कप माना जा रहा हैं

FIFA World Cup: कतर में आयोजित हो रहा है अब तक सबसे महंगा विश्व कप, जानें पूरी लागत
X
By

Pratyaksha Asthana

Updated: 21 Nov 2022 12:02 PM GMT

कतर फीफा विश्व कप 2022 की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। खास बात है कि इस बार का विश्व कप अब तक का सबसे महंगा विश्व कप माना जा रहा हैं। इस बार के विश्व कप का खर्चा 229 बिलियन डालर यानी भारतीय 17 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इससे पहले 1994 के फीफा विश्व कप में 500 मिलियन डॉलर का खर्च आया था। जिसके बाद 1998 में 2.3 बिलियन डालर, 2002 में 7 बिलियन डालर, 2006 में 4.3 बिलियन डालर, 2010 में 3.6 बिलियन डालर, 2014 में 15 बिलियन डालर, और 2018 में 11.6 बिलियन डालर का खर्च आया था।

गौरतलब है कि गर्मी के मौसम यानी की जून जुलाई में कतर में भयंकर गर्मी पड़ती है, यही वजह है कि विश्व कप 2022 का आयोजन सर्दियों में किया गया हैं। जिसके लिए स्टेडियम को ठंडा करने के लिए कतर ने एडवांस्ड एयर कंडीशनिंग कुलिंग सिस्टम खरीदे हैं। साथ ही स्टेडियम की स्पेशल घास को अमेरिका से खरीदा गया।

खिलाड़ियों की सारी व्यवस्था के लिए 20,000 से ज्यादा वॉलंटियर्स जुटे हैं। इनक रहने खाने की व्यवस्था की गई है। साथ ही खिलाड़ियों के लिए स्विमिंग पूल, रेस्तरा, स्पा, फिटनेट सेंटर,वॉटर एडवेंचर पार्क, स्कूबा डाइविंग और गो-कार्टिंग की व्यवस्था की गई है।

सुरक्षा की नजर से भी कतर ने काफी खर्चा किया हैं। कतर ने 2017 में यूरोप की सबसे बड़ी सुरक्षा कंपनी से 24 फाइटर जेट्स, 9 अत्याधुनिक हॉक एमके-167 ट्रेनिंग जेट 65 हजार करोड़ रुपए में खरीदने का अनुबंध किया।

इतना ही नहीं ब्रिटेन से उसकी 2012 ओलिंपिक वाली विशेष सुरक्षा तकनीक मांगी। ​​​​कतर का नेशनल सिक्योरिटी सेंटर ड्रोन, सीसीटीवी और सेंसर के जरिए देश की निगरानी करेगा।

Next Story
Share it