Begin typing your search above and press return to search.

फुटबॉल

FIFA World Cup: हवाई जहाज में बैठकर लोगों ने उठाया मैच का लुफ्त, वायरल हुआ वीडियो

एतिहाद एयरवेज ने अपनी फ्लाइट्स पर फीफा विश्व कप के फुटबॅाल मैचों का सीधा प्रसारण शुरू करने का फैसला किया हैं।

FIFA World Cup: हवाई जहाज में बैठकर लोगों ने उठाया मैच का लुफ्त, वायरल हुआ वीडियो
X
By

Pratyaksha Asthana

Updated: 30 Nov 2022 5:01 PM GMT

पूरी दुनिया में फीफा विश्व कप को लेकर अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा हैं। दुनिया भर से बड़ी संख्या में लोग कतर में मौजूद हैं। जो लोग कतर नही जा पाए है वो लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए ऑनलाइन या टीवी पर मैच का लुफ्त उठा रहे हैं। इसके बावजूद कई लोग ऐसे है जो मैच नहीं देख पा रहे, खासकर हवाई जहाज एपमें सफर करने वाले लोग।

यात्रियों की इस परेशानी को दूर करते हुए एतिहाद एयरवेज जैसी एयरलाइंस ने अहम फैसला लिया है। एतिहाद एयरवेज ने अपनी फ्लाइट्स पर फीफा विश्व कप के फुटबॅाल मैचों का सीधा प्रसारण शुरू करने का फैसला किया हैं। इसी को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एतिहाद एयरवेज के कई यात्री अपनी सीट पर बैठकर फीफा विश्व कप के एक मैच का लाइव टेलिकास्ट का मजा उठा रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर डेनियलैकनीटो नामक अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लोग पसंद कर रहे हैं। हालाकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि यह एतिहाद एयरवेज ही हैं।

खास बात है कि एतिहाद एयरवेज के अलावा कई एयरलाइंस ने फीफा विश्व कप 2022 मैचों के लाइव प्रसारण करने का फैसला किया है। जेटब्लू और सिंगापुर एयरलाइंस ने भी फीफा विश्व कप का फ्लाइट्स के अंदर लाइव प्रसारण दिखाने का फैसला लिया है।

Next Story
Share it