फुटबॉल
FIFA World Cup: ईरान की हार पर ईरानी लोगों ने जताई खुशी, जश्न के दौरान युवक की गोली मारकर हुई हत्या
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि यह गोली सुरक्षाबलों ने चलाई है, जो सीधा उसके सिर में लगी और उसकी मौत हो गई।
कतर में आयोजित फीफा विश्व कप में मंगलवार को हुए मुकाबले में अमेरिकी टीम ने ईरान को हरा दिया। ईरान की इस हार का ईरानी लोगों के जमकर जश्न मनाया। जो लोग सड़क पर निकलकर सेलिब्रेट कर रहे थे वो वही थे जो महसा अमीनी की मौत को लेकर लगातार अपना विरोध जता रहे हैं। मामला तब गंभीर हो गया जब जश्न मनाने वाले लोगों में से एक आदमी की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
जिस शख्स को गोली लगी उसका नाम मेहरान समक बताया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि यह गोली सुरक्षाबलों ने चलाई है, जो सीधा उसके सिर में लगी और उसकी मौत हो गई।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बंदर अंजाली इलाके में मेहरान ने ईरान की टीम की हार के जश्न में शामिल होते हुए अपनी कार का हॉर्न बजाया, इस बात पर सिक्योरिटी फोर्स भड़क गई और उसके सिर में गोली मार दी। हालाकि सुरक्षाबल ने मेहरान की हत्या के आरोप को बेबुनियाद बताया हैं।
प्रदर्शनकारियों के मुताबिक उनके पास कई ऐसी वीडियो सबूत के तौर पर मौजूद हैं, जिनमें सुरक्षाबलों को बंदर अंजाली के दक्षिण इलाके में लोगों के ऊपर फायरिंग करते हुए और एक महिला की पिटाई करते हुए भी देखा जा सकता है।
दरअसल, पिछले कई महीनों से ईरान में 22 साल की महसा अमीनी की मौत को लेकर जमकर बवाल हो रहा है। ऐसे में ईरानी फुटबॉल टीम जब फीफा विश्व कप में हिस्सा लेने कतर पहुंची थी तो भी प्रदर्शनकारियों ने इस बात का विरोध किया था। ईरानी लोगों का मानना है कि सरकार फुटबॉल में ईरान टीम को भेजकर दुनिया को यह दिखाना चाहती है कि ईरान में सबकुछ ठीक चल रहा है।