फुटबॉल
FIFA World Cup: जर्मनी और बेल्जियम की जर्सी की कीमत में आई भारी गिरावट
भारी डिस्काउंट के बावजूद कोई व्यक्ति इन टीमों की जर्सी को नहीं खरीद रहा हैं।
कतर में आयोजित फीफा विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद जर्मनी और बेल्जियम टीम की जर्सी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली हैं। विश्व कप ना सिर्फ टीमों या मैचों की वजह अहम रहा बल्कि यह जर्सी प्रायोजकों के लिए बाजार के लिए भी महत्वपूर्ण रहा।
विश्व कप में जो टीमें अभी मौजूद है उनमें से कुछ की जर्सी बड़ी संख्या में बिक चुकी है लेकिन दूसरी तरफ ऐसी कुछ टीमें है जिनका विश्व कप से अभियान खत्म होने के बाद उनकी टीम को किट को कोई भी नही पूछ रहा हैं।
जर्मनी और बेल्जियम जैसी टीमें है जिनकी जर्सी की कीमतों पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है, इसके बावजूद कोई लेने को नहीं तैयार हैं। वहीं क्वाटर्र फाइनल में जगह बना चुकी इंग्लैंड, अर्जेंटीना और पुर्तगाल की जर्सी की बाजार में सबसे अधिक मांग हैं।
ऐसी जर्सी को बेच रहे एक सेल्समैन ने कहा, "हमने प्रशंसकों के लिए बड़ी संख्या में पसंदीदा जर्सी तैयार की हैं, लेकिन अब इन जर्सियों की बिक्री चुनौती बन चुकी है और इसलिए हम छूट दे रहे हैं।"
बता दें करीब 670 कतरी रियाल यानी 184 अमरीकी डालर की कीमत वाली जर्मनी की जर्सी की कीमत गिर कर अब 329 कतरी रियाल यानी 90.3 डालर में बिक रही है। इसी तरह बेल्जियम की जर्सी, जिसकी कीमत 430 कतरी रियाल से घट कर आधी रह गयी है। इन दो टीमों के अलावा, स्पेन और जापान की जर्सी की कीमतों में भी भारी गिरावट आई हैं।