फुटबॉल
FIFA World Cup: फाइनल मुकाबले से पहले फ्रांस की टीम में फैला फ्लू का खतरा
सेमीफाइनल मुकाबले में फ्रांस ने 2-0 से मुकाबला जीत लिया था।
कतर में चल रहे फीफा फुटबॉल विश्व कप अपने अंतिम चरण में पहुंच गया हैं। विश्व कप के फाइनल में अर्जेंटीना और फ्रांस की टीमें आपस में भिड़ेंगी। लेकिन फाइनल मुकाबले से पहले फ्रांस की टीम मुश्किलों में पड़ सकती हैं।
दरअसल, फ्रांस की टीम में वायरस का खतरा मंडरा रहा है। फॉरवर्ड खिलाड़ी रैडल कोलो मुआनी ने इस बात की जानकारी दी। इससे पहले टीम के मैनेजर डिडिएर डेसचैम्प्स ने पहले खुलासा किया था कि दो खिलाड़ी डिफेंडर दयोट उपामेकानो और मिडफील्डर एड्रियन रैबियोट को फ्लू जैसे लक्षणों के कारण टीम से अलग होना पड़ा और वह मोरक्को के खिलाफ नहीं खेल पाए।
मुआनी ने शुक्रवार को कहा, "थोड़ा सा फ्लू है जो फैल रहा है, लेकिन इसमे घातक कुछ नहीं है।'' इस पर इस फ्रैंकफर्ट खिलाड़ी को एक संचार प्रवक्ता ने जल्दी से रोक दिया और कहा,''रैंडल एक डॉक्टर नहीं है, हम आपको बाद में समझाएंगे।''
हालाकि डेसचैम्प्स ने स्वीकार किया है कि उनके खिलाड़ी काम के भारी बोझ और ठंडे मौसम से प्रभावित हो सकते हैं, लेकिन बता दे प्रभावित खिलाड़ी लुसैल स्टेडियम में रविवार को होने वाले मैच से वंचित होने का खतरा नहीं है। हाल के दिनों में क़तर में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के शुरुआती दिनों में दैनिक अधिकतम तापमान की तुलना में काफी गिर गया है। यह एक मुख्य कारण साबित हो सकता हैं।
बता दें सेमीफाइनल मुकाबले में फ्रांस ने 2-0 से मुकाबला जीत लिया था।