फुटबॉल
FIFA World Cup: फैन ने कतर के नियमों से लिया पंगा, मैदान में झंडा फहराकर किया LGBTQ का समर्थन
फैन की टी-शर्ट पर एक ओर यूक्रेन के लिए मेसेज था तो दूसरी ओर, ईरानी महिलाओं का समर्थन किया गया था
कतर में चल रहे फीफा विश्व कप के कड़े नियमों और सजा से सब परिचित हैं। लेकिन वहीं कुछ लोग है जो इन नियमों के खिलाफ अपना प्रदर्शन दिखा रहे हैं। इसी तरह का एक मामला सामने आया हैं। विश्व में पुर्तगाल और उरुग्वे के बीच चल रहे मुकाबले के दौरान सुपरमैन की टी-शर्ट पहने एक फैन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मैदान पर उतरकर LGBTQ+ का झंडा फहराते हुए नजर आया।
इस फैन की टी-शर्ट पर एक ओर यूक्रेन के लिए मेसेज था तो दूसरी ओर, ईरानी महिलाओं का समर्थन किया गया था। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रह है। लोग फैन की जाबांज हरकत की खूब सराहना कर रहे हैं।
दरअसल, ईरान में महिलाओं ने अपने सम्मान के लिए सरकार के खिलाफ जंग छेड़ रखी है तो दूसरी ओर यूक्रेन में कई महीनों से रूस ने तबाही मचा रखी है। इसके अलावा कतर में LGBTQ पर कड़ा प्रतिबंध है। इसी को लेकर फैन ने मैच में अपना विरोध प्रदर्शित किया।
फैन ने मैदान पर उतरकर रैनबो फ्लैग लहराकर समर्थन किया, हालाकि सिक्योरिटी ने तुरंत मोर्चा संभाला और उसे मैदान के बाहर ले गए।