फुटबॉल
फीफा विश्व में आपस में भिड़े इंग्लैंड और वेल्स के फैंस, लात-घूंसों भरा वीडियो हुआ वायरल
इंग्लैंड टीम को अपना तीसरा मैच वेल्स के खिलाफ ही 30 नवंबर को खेलना है।
कतर में चल रहे फीफा विश्व कप मैचों से ज्यादा विवादों के लिए जाना जा रहा हैं। इस बार दो टीमों के फैंस के बीच झगड़े का मामला सामने आया हैं। दो प्रतिद्वंद्वी टीमें इंग्लैंड और वेल्स के फैन्स आपस में भिड़ गए। यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों ही तरफ के फैंस ने कुर्सी, बोतल और जो कुछ हाथ में आया, उसी से एक-दूसरे को मारना शुरू कर दिया।
इंग्लैंड और वेल्स के बीच हुए इस झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। यह विडियो 1 मिनट 46 सेकंड का है, जिसमें साफ तौर में दिख रहा है कि लोग नशे में हैं, और कुर्सी और लात-घूंसों से एक-दूसरे को पीटते दिखाई दे रहे हैं।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो शुक्रवार की देर रात का है। जहां इंग्लैंड टूर्नामेंट में अपना दूसरा मैच खेला था। बता दें यह मैच अमेरिका के खिलाफ हुआ था, जो बगैर किसी गोल के ड्रॉ पर खत्म हुआ था। गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड और वेल्स एक ही ग्रुप-बी में शामिल हैं, अब इंग्लैंड टीम को अपना तीसरा मैच वेल्स के खिलाफ ही 30 नवंबर को खेलना है।