Begin typing your search above and press return to search.

फुटबॉल

FIFA World Cup: मैच के दौरान जर्मन खिलाड़ियों ने मुंह ढककर खिचाई फोटो, जानें वजह

जापान के साथ हुए मुकाबले में जर्मनी के खिलाड़ियों ने मैच के दौरान अपने मुंह पर हाथ रखकर प्रतिबंधित "वनलव" आर्मबैंड पर कतर सरकार के अपना विरोध प्रदर्शन दिखाया।

FIFA World Cup: मैच के दौरान जर्मन खिलाड़ियों ने मुंह ढककर खिचाई फोटो, जानें वजह
X
By

Pratyaksha Asthana

Published: 24 Nov 2022 9:46 AM GMT

कतर में चल रहे फीफा विश्व कप कई सारे विवादों के बीच एक और विवाद सामने आया है। बुधवार को जापान के साथ हुए मुकाबले में जर्मनी के खिलाड़ियों ने मैच के दौरान अपने मुंह पर हाथ रखकर प्रतिबंधित "वनलव" आर्मबैंड पर कतर सरकार के अपना विरोध प्रदर्शन दिखाया।

दरअसल, कतर की सरकार समलैंगिकता का समर्थन नहीं करती है, वहां समलैंगिकता को एक अपराध के रूप में देखा जाता हैं। इसी को लेकर कई फुटबॉल टीमें और अन्य बड़ी हस्तियां कतर सरकार के इस कानून के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे हैं। वहीं कतर सरकार के इस कानून के विरोध में लोग "वन लव" आर्मबैंड पहन रहे हैं जो LGBTQ+ समुदाय के लोगों का समर्थन करता है। जबकि कतर की सरकार ने इस आर्मबैंड को पहनने पर प्रतिबंध लगाया है, लेकिन जर्मनी के खिलाड़ी सरकार का विरोध कर रहे हैं। और यही वजह है कि विश्व कप के दौरान जर्मनी के खिलाड़ियों ने सरकार के इस वन लव बैंड के प्रतिबंध के विरोध में अपना विरोध मुंह पर हाथ रखकर जताया है।

बता दें फुटबॉल महासंघ भी खिलाड़ियों के इस फैसले को लेकर खिलाड़ियों के साथ हैं। जर्मनी फुटबॉल महासंघ ने ट्विट कर कहा, "यह कोई राजनीतिक स्टैंड नहीं है, मानवाधिकारों के मसले पर कोई समझौता मान्य नहीं होगा। आर्मबैंड को प्रतिबंधित करना वास्तव में हमारे अभिव्यक्ति के अधिकार को प्रतिबंधित करने जैसा है।"


खिलाड़ियों के साथ ही जर्मन की आंतरिक मंत्री नैंसी फेसर भी स्टेडियम में फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो के बगल में बैठे 'वन लव' आर्मबैंड पहने हुए नजर आई हैं। नैंसी फेसर ने कतर की यात्रा दौरान कहा था, "यह ठीक नहीं है, महासंघों को कैसे दबाव में रखा जा रहा है। आज के समय में यह समझ से बाहर है कि फीफा नहीं चाहता कि लोग खुले तौर पर सहिष्णुता और भेदभाव के खिलाफ खड़े हों। यह हमारे समय दौरान फिट नहीं होता है और यह लोगों के लिए उचित नहीं है।"

Next Story
Share it