फुटबॉल
FIFA World Cup 2022: ब्राजील ने जीता है सबसे ज्यादा बार फुटबॉल विश्व कप, देखें कब कौन बना चैंपियन
ब्राजील ने पांच बार इस खिताब को अपने नाम किया है

फीफा विश्व कप 2018 विजेता फ्रांस
फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) की शुरूआत बहुत ही जल्द होने वाली है। कतर में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में 32 टीमें हिस्सा लेने वाली है। दुनिया भर के 200 से अधिक देशों ने इस टूर्नामेंट में क्वालीफाई करने की कोशिश की, लेकिन मेजबान कतर सहित सिर्फ 32 टीमें ही 2022 फुटबॅाल फीफा विश्व कप लिए क्वालीफाई कर सकीं। बता दें कि इस टूर्नामेंट की शुरूआत साल 1930 में हुई थी। 1930 से 1970 तक फीफा कप विजेता को जूल्स रिमेट ट्रॉफी दी जाती थी। अब विजेता टीम को मिलने वाली ट्रॉफी को मूल रूप से विक्ट्री कहा जाता है। इसे फ्रैंच भाषा में कूप डू मोंडे भी कहा जाता था। तब से 21 संस्करण हो चुके हैं और कुल आठ देशों ने चैंपियन बनने का गाैरव हासिल किया है।
ब्राजील टाॅप पर
ब्राजील ने पांच बार इस खिताब को अपने नाम किया है। ब्राजील ने साल 1958, 1962, 1970, 1994, 2002 में इस खिताब को अपने नाम किया है। इसके बाद इटली ने चार बार, फ्रांस अर्जेटिंना, उरुग्वे ने दो बार, इंग्लैंड और स्पेन ने एक बार यह खिताब हासिल किया हैं।

फीफा विश्व कप 2002 विजेता ब्राजील
जानिए कब-काैन टीम रही विजेता-
साल विजेता रनर-अप
1930 उरुग्वे अर्जेंटीना
1934 इटली चेकोस्लोवाकिया
1938 इटली हंगरी
1950 उरुग्वे ब्राजील
1954 वेस्ट जर्मनी हंगरी
1958 ब्राजील स्वीडन
1962 ब्राजील चेकोस्लोवाकिया
1966 इंग्लैंड वेस्ट जर्मनी
1970 ब्राजील इटली
1974 वेस्ट जर्मनी नीदरलैंड्स
1978 अर्जेंटीना नीदरलैंड्स
1982 इटली वेस्ट जर्मनी
1986 अर्जेंटीना वेस्ट जर्मनी
1990 वेस्ट जर्मनी अर्जेंटीना
1994 ब्राजील इटली
1998 फ्रांस ब्राजील
2002 ब्राजील जर्मनी
2006 इटली फ्रांस
2010 स्पेन नीदरलैंड्स
2014 जर्मनी अर्जेंटीना
2018 फ्रांस क्रोएशिया
जानिए इस बार कब होंगे मुकाबले
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में 64 मैच खेले जाएंगे। ग्रुप स्टेज के मुकाबले 20 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच खेले जाएंगे जबकि नॉकआउट मैच 3 से 18 दिसंबर के बीच होंगे। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच 20 नवंबर को रात 9.30 बजे खेला जाएगा।
हर ग्रुप में टॉप-2 पर रहने वाली टीमें अंतिम-16 में आगे बढ़ेंगे। 16 में से 8 टीम क्वार्टर फाइनल में जाएगी और फिर इसमें से 4 टीम सेमीफाइल के लिए क्वालीफाई करेंगी। 14 और 15 दिसंबर को सेमीफाइनल मुकाबले होंगे जबकि 18 दिसंबर, को फीफा विश्व कप 2022 का फाइनल लुसैल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बार स्पेन, जर्मनी, ब्राजील को इस खिताब का मजबूत दावेदार माना जा रहा है, लेकिन छोटी टीमें उलटफेर करने के लिए भी तैयार हैं।
साल 2022 में खेलने वाली 32 टीमों की लिस्ट
कतर
ईरान
दक्षिण कोरिया
सउदी अरब
जापान
ऑस्ट्रेलिया
जर्मनी
डेनमार्क
फ्रांस
बेल्जियम
क्रोएशिया
स्पेन
सर्बिया
इंग्लैंड
नीदरलैंड
स्विट्ज़रलैंड
पुर्तगाल
पोलैंड
वेल्स
ब्राज़ील
अर्जेंटीना
इक्वाडोर
उरुग्वे
घाना
सेनेगल
ट्यूनीशिया
मोरक्को
कैमरुन
कनाडा
यूएसए
मेक्सिको
कोस्टा रिका