Begin typing your search above and press return to search.

फुटबॉल

फीफा विश्व कप में भारतीय कलाकारी का जलवा, आगरा की नक्काशी से सजी खूबसूरत ट्रॉफी

विश्व कप में खिलाडिय़ों को दी जाने वाली ट्रॉफी और उसका बॉक्स भारत की ताजनगरी आगरा में तैयार किया गया हैं।

फीफा विश्व कप में भारतीय कलाकारी का जलवा, आगरा की नक्काशी से सजी खूबसूरत ट्रॉफी
X
By

Pratyaksha Asthana

Published: 28 Nov 2022 1:24 PM GMT

कतर में चल रहे फीफा विश्व कप में भले ही भारतीय खिलाड़ी न खेल रहे हो पर भारत का जलवा विश्व कप में खूब देखने को मिल रहा हैं। विश्व कप में विजेता-उप विजेता सहित जितनी भी टीमें हिस्सा ले रही हैं, खिलाडिय़ों को दी जाने वाली ट्रॉफी और उसका बॉक्स भारत की ताजनगरी आगरा में तैयार किया गया हैं। यह सब आगरा की एक कंपनी Adziran द्वारा किया जा रहा है।

कंपनी के मालिक अदनान शेख ने बताया कि ऑर्डर मिलने के बाद उन्होंने तुरंत काम शुरू कर दिया। काम बेहद बारीक और बेहतर फीनिशिंग वाला था। ऐसे में उन्होंने आगरा के अलावा जयपुर और मुरादाबाद में करीब 300 स्पेशल कारीगरों को इस काम में लगाया। एक बॉक्स और ट्रॉफी को बनाने में करीब दो माह का समय लगा। जब उनका ऑर्डर लगभग पूरा हो गया तो करीब तीन माह पहले उनके पास कतर से कॉल आई।

जानकारी के मुताबिक फीफा विश्व कप की विशेष ट्रॉफी को बनाने में बेहद कीमती रत्नों और गोल्ड का इस्तेमाल किया गया है। इसे खास स्टोन से तैयार किया गया है, जिसका नाम प्राकृतिक लैपिस लाजुली रत्न है, इसके ऊपर कांस्य से वर्क उकेरा भी गया है। साथ ही उसके ऊपर 24 कैरेट सोने की प्लेटिंग की गई है।

अदनान शेख के मुताबिक खिलाड़ियों वाले गिफ्ट बॉक्स का वजन करीब 22 किलोग्राम है। इस बॉक्स के निर्माण में करीब दो महीने का समय लगा है, उन्होंने बताया कि इसको तैयार करने में हाथों की कारीगरी का काम किया गया है।

गौरतलब है कि विदेशों में आगरा की नक्काशी और पच्चीकारी की काफी मांग हैं। और यही वजह है कि फीफा विश्व कप 2022 को यादगार बनाने के लिए विशेष ट्रॉफी और गिफ्ट बॉक्सेस को सजाने का काम आगरा की कंपनी को सौंपा गया है।

Next Story
Share it