फुटबॉल
कार से फीफा विश्व कप देखने गई केरला की महिला को आनंद महिंद्रा ने किया सम्मानित
आनंद महिंद्रा ने फीफा विश्व कप के कई अनसंग हीरोज को भी सलाम किया।
कतर में हुए फीफा फुटबॉल विश्व कप का समापन हो गया हैं। दुनिया के साथ साथ भारत में भी फुटबॉल का काफी क्रेज देखने को मिला। इसी में कई ऐसे लोग थे जिन्होंने फुटबॉल के प्रति दीवानगी के चलते खूब सुर्खियां बटोरी। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा फुटबाल के बड़े प्रशंसक हैं। जिन्होंने कुछ दिन पहले ही उन्होंने फीफा विश्व कप के कई अनसंग हीरोज को भी सलाम किया। इसी कड़ी में केरल की नाजी नौशी को सलाम किया है जो फीफा विश्व कप देखने के लिए अपनी कार से ही कतर पहुंच गई थी।
प्रसिद्ध उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया और लिखा कि मैंने यह वीडियो शेयर करने से पहले बहुत इंतजार किया क्योंकि जिस तरह से लियोनेल मेसी ने ट्रॉफी जीती है, उसी तरह इस महिला की यात्रा भी किसी जीत से कम नहीं है।
उन्होंने कहा, "मैं नाजी नौशी और उनके अतुलनीय साहस को सलाम करता हूं। थार कार के प्रति आपके कांफिडेंस को मैं सलाम करता हूं। यह कार दुनिया भर के लोगों की हिम्मत और जिज्ञासा को पूरी करती है।"
इससे पहले इससे पहले नाजी नौशी ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि यह पहला मौका होगा जब केरल की महिला किसी गल्फ कंट्री का दौरा कार कहकर रही है, वह भी फुटबाल विश्व कप को देखने के लिए।
नाजी ने कहा, "मैं बहुत उत्साहित रही क्योंकि मैं अर्जेंटीना और लियोनेल मेसी की बहुत बड़ी फैन हूं। मेरी दिली तमन्ना रही कि मैं उन्हें वर्ल्ड कप का ट्रॉफी उठाते हुए देखूं। नाजी 31 दिसंबर तक कतर में रहने वाली हैं।"