फुटबॉल
FIFA World Cup 2022: कब और कहां होगा विश्व कप का उद्घाटन समारोह, जानें पूरा ब्योरा
शाम 7:30 बजे अल बैत स्टेडियम में होने वाले उद्घाटन समारोह में रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी

फीफा विश्व कप 2022 का शुभारंभ जल्द ही होने वाला हैं। 28 दिन चलने वाले इस विश्व कप का आयोजन 20 नवंबर से 18 दिसंबर के बीच होना हैं। इस विश्व कप में 32 टीमें हिस्सा लेंगी, जहां उद्घाटन समारोह (Opening Ceremony) में मेजबान देश कतर का सामना इक्वाडोर से होना हैं।
विश्व कप के शुभारंभ से पहले शाम 7:30 बजे अल बैत स्टेडियम में 60,000 फैंस की उपस्थिति में होने वाले इस उद्घाटन समारोह में रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी। जहां दक्षिण कोरिया के प्रसिद्ध बैंड बीटीएस के गायक जुंगकुक अन्य लोगों के साथ उद्घाटन समारोह में परफॉर्म करते नजर आएंगे। जिसके बाद 9:30 बजे कतर और इक्वाडोर का रोमांचक मुकाबला होगा।
कब होगा फीफा विश्व कप 2022 का उद्घाटन समारोह?
फीफा विश्व कप 2022 का उद्घाटन समारोह 20 नवंबर को होगा।
कहां होगा फीफा विश्व कप 2022 का उद्घाटन समारोह?
फीफा विश्व कप 2022 का उद्घाटन समारोह अल बायत स्टेडियम में होगा।
कितने बजे शुरू होगा फीफा विश्व कप 2022 का उद्घाटन समारोह?
फीफा विश्व कप 20222 का उद्घाटन समारोह शाम 7.30 बजे शुरू होगा।
किस टीवी चैनल पर दिखाया जाएगा फीफा विश्व कप 2022 2022 का उद्घाटन समारोह?
फीफा विश्व कप 2022 का उद्घाटन समारोह स्पोर्ट्स 18 और स्पोर्ट्स 18 HD टीवी पर आएगा।
कहां देख सकते हैं फीफा विश्व कप 2022 के उद्घाटन समारोह का लाइव स्ट्रीमिंग?
फीफा विश्व कप 2022 के उद्घाटन समारोह का लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है।