फुटबॉल
FIFA World Cup: मोरक्को को हराकर क्रोएशिया ने हासिल किया तीसरा स्थान
क्रोएशिया ने शनिवार को हुए प्लेऑफ मुकाबले में मोरोक्को को 2-1 से हराकर जीत पाई।

कतर में आयोजित फीफा विश्व कप में क्रोएशिया ने मोरक्को को हराकर तीसरा स्थान हासिल कर लिया हैं। पिछले साल की उपविजेता टीम क्रोएशिया ने शनिवार को हुए प्लेऑफ मुकाबले में मोरोक्को को काटें की टक्कर दी और 2-1 से हराकर जीत अपने नाम कर ली।
दोनों टीमों की ओर से पहले हाफ में ही गोल दागे गए, दूसरे हाफ में दोनों ही टीम गोल करने में नाकाम रहीं। विजेता टीम क्रोएशिया की तरफ से जोस्को ग्वर्डिओल और मिसलव ने दो गोल किए वहीं मोरोक्को के लिए इकलौता गोल अचरफ दारी ने किया।
बता दें क्रोएशिया की टीम ने पिछले दो विश्व कप के दौरान 14 मैचों में सिर्फ दो मैच ही गंवाए हैं। क्रोएशिया ने इस दौरान 6 मैच जीते जबकि 6 ड्रा करवाए हैं। पिछले विश्व कप में वह फ्रांस से फाइनल में 2-4 से हारी थी जबकि इस बार टीम को अर्जेंटीना से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा।
गौरतलब है कि रविवार यानी की आज विश्व कप का फाइनल मुकाबला फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच होना हैं। जहां दोनों ही टीमें खिताब के लिए आपस में भिड़ेंगी।