फुटबॉल
FIFA World Cup: किसने जीता गोल्डन बूट अवार्ड, कौन रहा गोल्डन बॉल का विजेता, जानें अवॉर्ड्स की पूरी लिस्ट
फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।

एक लंबे इंतजार के बाद स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी का विश्व कप की ट्राफी जीतने का सपना आखिरकार पूरा हुआ। कतर में आयोजित फीफा विश्व कप के फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। हालाकि फ्रांस ने काटें की टक्कर दी। मुकाबला इतना नजदीकी और रोमांचक था की दर्शकों की सांसे अटक गई थी।
लेकिन जीत अर्जेंटीना के हाथ लगी, और 13 साल के इंतजार के बाद टीम ने तीसरी बार फीफा विश्व कप का खिताब अपने नाम किया।
जीत के बाद विश्व कप की शानदार ट्रॉफी से अर्जेंटीना की टीम को सम्मानित किया गया। इसके अलावा अन्य अहम पुरस्कारों की भी घोषणा की गई। जिसमें गोल्डन बूट जैसा प्रतिष्ठित पुरस्कार शामिल हैं।
फीफा विश्व कप 2022 पुरस्कार विजेताओं की लिस्ट-
गोल्डन बूट अवार्ड - यह अवार्ड फ्रांस के कीलियन एम्बाप्पे को दिया गया। गोल्डेन बूट अवार्ड टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल करने के लिए दी जाती है, कीलियन एम्बाप्पे ने इस बार टूर्नामेंट में 8 गोल करने में सफल रहे।
गोल्डन ग्लव्स अवार्ड - अर्जेटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज ने यह अवार्ड जीता। एमिलियानो मार्टिनेज ने इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार परफॉर्मेंस किया और अपनी टीम के लिए अहम मैचों में कई गोल को बचाने में सफलता हासिल की थी।
गोल्डन बॉल अवार्ड - मेसी टूर्नामेंट के सर्वेश्रेष्ठ प्लेयर साबित हुए, जिसके लिए उन्हें यह अवार्ड दिया गया।इस पूरे टूर्नामेंट में मेस्सी ने 7 गोल करने में सफलता पाई।
इसके अलावा-
फीफा यंग प्लेयर अवार्ड: एंजो फर्नांडीज
फीफा फेयर प्ले अवार्ड: इंग्लैंड
सिल्वर बूट अवार्ड: लियोनेल मेसी
ब्रॉन्ज बूट अवार्ड: ओलिवियर गिरौद
सिल्वर बॉल अवार्ड: किलियन एम्बाप्पे
ब्रॉन्ज बॉल अवार्ड: लुका मोड्रिक