Begin typing your search above and press return to search.

फुटबॉल

FIFA World Cup: दीपिका पादुकोण ने फाइनल से पहले किया ट्रॉफी का अनावरण- Watch Video

विश्व कप ट्रॉफी लुसैल स्टेडियम में विशेष रूप से कमीशन किए गए लुई वुइटन ट्रंक में पहुंची

FIFA World Cup: दीपिका पादुकोण ने फाइनल से पहले किया ट्रॉफी का अनावरण- Watch Video
X
By

Bikash Chand Katoch

Updated: 19 Dec 2022 9:07 AM GMT

दोहा के लुसैल स्टेडियम में अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच होने वाले फाइनल से पहले बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने रविवार को फीफा विश्व कप ट्रॉफी का अनावरण किया। उनके साथ स्पेन के पूर्व गोलकीपर और कप्तान इकर कैसिलास भी थे। दीपिका को मई, 2022 में लग्जरी ब्रांड लुई वुइटन का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया था, विश्व कप ट्रॉफी लुसैल स्टेडियम में विशेष रूप से कमीशन किए गए लुई वुइटन ट्रंक में पहुंची।

इस दौरान पहनी गई दीपिका की ड्रेस का लुक भी काफी चर्चा में है। एक्ट्रेस ने ढीली काली पैंट के साथ सफेद शर्ट पहनी थी और साथ ही उन्होंने टैन रंग के लैदर के ओवरकोट को टीमअप किया साथ ही इसमें स्टेटमेंट बेल्ट भी टॉप अप की गई थी

ट्रॉफी को एक केस में ला गया था।जिसे कैसिलस ने उठाया था। केस का वजन 6.175 किलोग्राम था जिसे 18 कैरेट सोने और मैलाकाइट से बनाया गया है। इसे फीफा विश्व कप ट्रॉफी की सुरक्षा और परिवहन के लिए बनाया गया है।

Next Story
Share it