Begin typing your search above and press return to search.

फुटबॉल

FIFA U-17 Women's World Cup: मोरक्को से हार विश्व कप से बाहर हुई भारतीय टीम

मेजबान भारत ने शुक्रवार को दूसरे हाफ में तीन गोल गंवा दिए जिससे उसे मोरक्को से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा

India vs Morocco
X

भारत बनाम मोरक्को

By

Bikash Chand Katoch

Published: 15 Oct 2022 7:20 AM GMT

भारत में खेले जा रहे महिलाओं के अंडर 17 फीफा विश्व कप में भारतीय टीम को एक बार फिर से निराशा हाथ लगी है। भारत को ग्रुप स्टेज में अपने दूसरे मैच मोरक्को के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम इस हार के बाद खिताबी दौड़ से बाहर हो गयी है। मेजबान भारत ने शुक्रवार को दूसरे हाफ में तीन गोल गंवा दिए जिससे उसे ग्रुप ए के अपने दूसरे मैच में मोरक्को से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा।

भारत ने पहले हाफ तक बेहतरीन खेले दिखाते हुए एक भी गोल नहीं खाया। लेकिन दूसरे हाफ में मोरक्को की टीम ने एक के बाद एक लगातार तीन गोल दाग दिए। पर्दापण कर रही मोरक्को के लिए एल मदानी ने 50वें, यास्मिन जौहिर ने 61वें और चेरिफ जेनाह ने 90+1वें मिनट में गोल दागा जिससे टीम ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की।

17 अक्टूबर को ब्राजील से होगी भिड़ंत

आपको बता दें कि भारत भी मेजबान के तौर पर स्वत: क्वालीफाई करके पदार्पण कर रहा है। पहले मैच में अमेरिका और दूसरे मैच में मोरक्को से मिली हार के बाद अब भारतीय टीम का सामना 17 अक्टूबर को अंतिम ग्रुप मैच में ब्राजील से होगा।' मोरक्को अब भी क्वार्टरफाइनल की दौड़ में शामिल है क्योंकि उसके तीन अंक हैंv खिताब की दावेदार ब्राजील और अमेरिका की टीमों ने दिन में यहां ग्रुप के एक अन्य मैच को 1-1 से ड्रॉ खेला।' ब्राजील और अमेरिका के अब दो मैचों के बाद चार-चार अंक हो गए हैं।' मोरक्को को मंगलवार को ब्राजील से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था।' टीम अब 17 अक्टूबर को अमेरिका के खिलाफ खेलेगी।'

मैच के बाद भारतीय कप्तान अस्तम उरांव ने कहा, ''हमने कड़ा संघर्ष किया लेकिन मैच हार गए। हम ब्राजील के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे।'' टीम के मुख्य कोच थॉमस डेनरबी ने कहा, '' यह प्रदर्शन अमेरिका के खिलाफ किए गए प्रदर्शन से काफी बेहतर था। लेकिन इस मैच में हमारे डिफेंडर और गोलकीपर (दूसरा गोल) ने कुछ गलतियां की।''

Next Story
Share it