Begin typing your search above and press return to search.

फुटबॉल

फीफा ने की 2026 वर्ल्ड कप के तीन देशों में मेजबान 16 शहरों की घोषणा

पहली बार फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी तीन देश करने वाले हैं

FIFA World Cup 2026
X

फीफा वर्ल्ड कप 2026 

By

Amit Rajput

Published: 17 Jun 2022 3:17 PM GMT

साल 2026 में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप के तीन देशों में मेजबान 16 शहरों की घोषणा कर दी गयी है। पहली बार फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी तीन देश करने वाले हैं। यह तीन देश कनाडा, संयुक्त राज्य अमेरिका और मैक्सिको है। फीफा ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। फीफा ने बताया कि 2026 वर्ल्ड कप में पहली बार 48 टीमें हिस्सा लेंगी और इसका आयोजन अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको के 16 शहरों में किया जाएगा। अमेरिका के अटलांटा, बॉस्टन, डलास, ह्यूस्टन, कैनसस सिटी, लॉस एंजिलिस, मियामी, न्यूयॉर्क/न्यू जर्सी, फिलाडेल्फिया, सैन फ्रांसिस्को और सिएटल सहित 11 शहरों को आयोजन के लिए चुना गया है।

फीफा के मुताबिक अमेरिका 80 में से 60 मैचों का आयोजन करेगा जिसमें क्वार्टरफाइनल के बाद से नॉकआउट स्टेज के सभी मुकाबले शामिल होंगे। अमेरिका 1994 के बाद पहली बार पुरुष वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी करने जा रहा है। वही मेक्सिको के जिन शहरों में मैच आयोजित होंगे उनमें मेक्सिको सिटी, ग्वाडलजारा और मॉन्टेरी का नाम शामिल है। पहली बार वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहे कनाडा के वैंकुवर और टोरंटो में भी मैच आयोजित होंगे।

इन्फेंटिनो ने कहा, "हम 16 फीफा विश्व कप मेजबान शहरों को उनकी उत्कृष्ट प्रतिबद्धता और जुनून के लिए बधाई देते हैं। फीफा के लिए और उन शहरों और राज्यों में हर किसी के लिए, कनाडा, अमेरिका और मैक्सिको के लिए जो सबसे बड़ा प्रदर्शन करेंगे, हम उनके साथ काम करने के लिए तत्पर हैं। जो एक अभूतपूर्व फीफा विश्व कप और एक गेम-चेंजर होगा, क्योंकि हम फुटबॉल को वैश्विक स्तर पर ले जाने का काम कर रहे हैं। "

फीफा के अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो ने कहा,"आज एक ऐतिहासिक दिन है। मेजबान शहरों और राज्यों के लोगों के लिए, फीफा के लिए, कनाडा, अमेरिका और मेक्सिको के लिए, जो दुनिया का सबसे बेहतरीन आयोजन करने जा रहे हैं। हम उनके साथ एक अभूतपूर्व वर्ल्ड कप का आयोजन करने के लिए तत्पर हैं। यह आयोजन फुटबॉल को वैश्विक बनाने के हमारे लक्ष्य में गेम-चेंजर के रूप में काम करेगा।"

फीफा के उपाध्यक्ष और कॉनकाकफ के अध्यक्ष विक्टर मोंटाग्लिआनी ने कहा, "हम इस चयन प्रक्रिया की अद्वितीय प्रतिस्पर्धा से प्रसन्न थे. हम न केवल उन 16 शहरों के लिए बहुत आभारी हैं। जिन्हें चुना गया है। यह हमेशा तीन देशों का फीफा विश्व कप रहा है और निस्संदेह पूरे क्षेत्र और व्यापक फुटबॉल समुदाय पर इसका जबरदस्त प्रभाव पड़ेगा।"

Next Story
Share it