Begin typing your search above and press return to search.

फुटबॉल

गोलकीपर अर्शदीप सिंह के साथ एफसी गोवा टीम का दो साल का समझौता

एफसी गोवा से हुए समझौते से पहले अर्शदीप एक अन्य आईएसएल टीम ओडिशा एफसी का हिस्सा रहे हैं

Arshdeep Singh
X

अर्शदीप सिंह

By

Shivam Mishra

Updated: 30 Jun 2022 3:12 PM GMT

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टीम एफसी गोवा ने बृहस्पतिवार को गोलकीपर अर्शदीप सिंह से दो साल का समझौता करने की घोषणा की है। वह 2024 तक टीम का हिस्सा रहेंगे।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की एलीट अकादमी के साथ करियर की शुरुआत करने वाले अर्शदीप पंजाब स्थित आईलीग टीम मिनर्वा पंजाब एफसी का भी हिस्सा रहे हैं। 24 साल के इस गोलकीपर ने 29 मैच खेले और 2017-18 में क्लब की आईलीग खिताबी जीत का हिस्सा रहे है।

बता दें एफसी गोवा से हुए समझौते से पहले अर्शदीप एक अन्य आईएसएल टीम ओडिशा एफसी का हिस्सा रहे हैं। टीम का हिस्सा रहते हुए अशरदीप ने तीन सत्र में 33 मैच खेले और इस दौरान टूर्नामेंट में कुल 116 गोल बचाए।

अर्शदीप ने प्रेस रिलीज में कहा, ''यह मेरे लिए सपना साकार होने की तरह है। मैं हमेशा एफसी गोवा की ओर से खेलना चाहता था इसलिए इन गर्मिंयों में जब मुझे यह मौका मिला तो मुझे शर्तों को स्वीकार करने से पहले दोबारा नहीं सोचना पड़ा।'

गोलकीपर ने आगे कहा, 'मेरी फुटबॉल शैली कुछ ऐसी है जिसकी सभी ने लंबे समय से प्रशंसा की है। हालांकि, मैं गोवा के कुछ शानदार आक्रमण प्रदर्शनों के पक्ष में रहा हूं। भले ही मैं एक गोलकीपर हूं, मुझे अपने पैरों से खेलना पसंद है, मैं ऐसा करने में सहज हू। मैं अपने खेल को और विकसित करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।'

उन्होंने आगे कहा, 'क्लब ने हाल के दिनों में कई नाम बनाए हैं, जो भारतीय राष्ट्रीय टीम के लिए चमके हैं और मेरा उद्देश्य उनके साथ जुड़ना है। यह सब एफसी गोवा के लिए मैच और ट्रॉफी जीतने से शुरू होगा।'

Next Story
Share it