फुटबॉल
Durand Cup 2022: मोहम्मडन एससी ने गोवा को दी मात
टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार 20 टीमें हिस्सा ले रही है
एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप के 131वें सीजन की शुरुआत मंगलवार को कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती क्रीडांगन में हो गई। सीजनडूरंड कप के शुरुआती दिन करीब 13,000 फैंस मोहम्मडन स्पोर्टिंग और गत चैंपियन एफसी गोवा के बीच मैच देखने आए थे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक घंटे के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि थीं। उनके अलावा खेल मंत्री और पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी भी मौजूद रहे।
एफसी गोवा ने शुरुआती हाफ में बढ़त बनाई जब नेमिल ने 34वें मिनट में गोल किया। इसके बाद दूसरे हाफ में मोहम्मडन एससी ने वापसी की और उसके खिलाड़ियों ने लगातार 3 गोल किए। प्रीतम ने 49वें मिनट में गोल से स्कोर बराबर किया। फिर फसलू ने 84वें और मार्कस ने एक्स्ट्रा टाइम में गोल दागे।
टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार 20 टीमें हिस्सा ले रही है जिसमें इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की 11 टीमें भी खिताब की होड़ में होंगी। टूर्नामेंट में आई-लीग की 5 और सेना की 4 टीमें भी हिस्सा ले रही हैं।