फुटबॉल
डूरंड कप 2022: ओडिशा को हराकर बेंगलुरु एफसी लगातार चौथी बार सेमीफाइनल में पहुंची
मैच खत्म होने से थोड़ी देर पहले ही रॉय कृष्णा के गोल से बेंगलुरु ने ओडिशा पर बढ़त बना कर जीत हासिल कर लिया।
डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल मैच में 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही ओडिशा की टीम को बेंगलुरु एफसी ने शनिवार को 2-1 से हराकर लगातार चौथी बार सेमीफाइनल में जगह पक्की की है।
मैच के दौरान रेफरी ने आठ खिलाड़ियों को पीला कार्ड दिखाया। बता दें मैच में शुभम सारंगी को दूसरी बार पीला कार्ड दिखाया गया जिससे उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा और ओडिशा को मात्र 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा।
मैच का पहला गोल बैंगलुरु की तरफ से शिवा शक्ति ने किया जिसके बाद ओडिशा के साहिल पंवार के फ्री-किक से डिएगो मौरिसियो ने हेडर से गोल में बदलकर स्कोर बराबर कर दिया।
लेकिन मैच खत्म होने से थोड़ी देर पहले ही रॉय कृष्णा के गोल से बेंगलुरु ने ओडिशा पर बढ़त बना कर जीत हासिल कर लिया।
जहां एक तरफ सेमीफाइनल के मुक़ाबले में बेंगलुरु ने अपनी जगह पक्की कर ली है तो वहीं दूसरी टीम राजस्थान एफसी और हैदराबाद एफसी के बीच खेले जाने वाले क्वार्टर फाइनल के विजेता टीम होगी।