Begin typing your search above and press return to search.

फुटबॉल

महिला फुटबॉल खिलाड़ी के यौन उत्पीड़न के आरोपी कोच के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

द्वारका अदालत ने दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 70 के तहत वारंट जारी किया

Alex Ambrose
X

 एलेक्स मारियो एम्ब्रोस

By

Bikash Chand Katoch

Published: 11 Feb 2023 3:10 PM GMT

दिल्ली की एक अदालत ने भारतीय अंडर-17 महिला फुटबॉल के पूर्व कोच एलेक्स मारियो एम्ब्रोस के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. उन पर जून 2022 में एक महिला एथलीट का यौन शोषण करने का आरोप है. उस समय टीम नॉर्वे में प्रशिक्षण ले रही थी।

एम्ब्रोस के खिलाफ द्वारका सेक्टर 23 पुलिस स्टेशन में यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धारा 12 (यौन उत्पीड़न के लिए सजा) के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। द्वारका अदालत ने दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 70 (किसी भी व्यक्ति की उपस्थिति या गिरफ्तारी के लिए मजबूर करना या किसी भी स्थान की तलाशी लेना) के तहत वारंट जारी किया।

एम्ब्रोस को पिछले साल जून में यूरोप के एक प्रशिक्षण दौरे के दौरान एक नाबालिग खिलाड़ी के साथ कथित दुराचार के बाद निलंबित कर दिया गया है और नॉर्वे से वापस बुला लिया गया था। 40 वर्षीय कोच पर नाबालिग लड़की के साथ कथित यौन दुराचार का आरोप है, ये घटना तब की है जब भारतीय टीम फीफा अंडर -17 महिला विश्व कप की तैयारी के लिए यूरोप में थी।

अपनी प्रतिष्ठा को धूमिल करने का आरोप लगाते हुए एम्ब्रोस ने यौन दुराचार के आरोपों से इनकार किया था और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को कानूनी नोटिस भेजा था। उनके वकील की ओर से जारी नोटिस में एआईएफएफ की कार्रवाई को मनमाना और असंवैधानिक कहा गया है। फिलहाल एम्ब्रोस का गिरफ्तार होना तय है

Next Story
Share it