फुटबॉल
सऊदी अरब के क्लब अल नासिर से जुड़े क्रिस्टियानो रोनाल्डो, 1730 करोड़ में साइन की डील
इस डील के मुताबिक रोनाल्डो अगले ढाई सीजन क्लब से जुड़े रहेंगे।
स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो सउदी अरब के क्लब अल नासिर से जुड़ गए हैं और अब यूएई की लीग में खेलते नजर आएंगे। 37 साल के रोनाल्डो ने यूएई के क्लब के साथ यह डील लगभग 200 मिलियन डॉलर यानी कि 1730 करोड़ रुपए में साइन की हैं। इस डील के मुताबिक रोनाल्डो अगले ढाई सीजन क्लब से जुड़े रहेंगे।
इससे पहले रोनाल्डो मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेलते थे लेकिन एक विवादित इंटरव्यू के बाद उन्होंने मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़ दिया था। रोनाल्डो करीब एक साल तक क्लब के साथ रहे और दोनों के बीच 216 करोड़ रुपए का एग्रीमेंट हुआ था। उससे पहले वे यूवेंट्स की ओर से खेलते थे।
बता दें अभी कुछ समय पहले रोनाल्डो ने ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर पीयर्स मॉर्गन को दिए एक इंटरव्यू में क्लब मैनेजमेंट और उसके मैनेजर पर कई आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था "मैनचेस्टर यूनाइटेड द्वारा उनके साथ विश्वासघात किया जा रहा है और क्लब उन्हें बाहर करना चाह रहा है।"
क्लब के मैनेजर एरिक टैन हाग पर एक मैच के दौरान खुद को भड़काने के आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था, "हाग ने पिछले महीने टॉटनहम के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में 19 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में मुझे भड़काया था।"
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह उसने जानबूझकर किया है। मैं भड़काया हुआ महसूस कर रहा था। मैं उनका सम्मान नहीं करता, क्योंकि वे मेरा सम्मान नहीं करते है।"
इसी इंटरव्यू के बाद क्लब के मैनेजमेंट ने उनके साथ करार तोड़ने का ऐलान किया था।
रोनाल्डो के पूरे करियर की बात करें तो इस स्टार खिलाड़ी ने अब तक 819 गोल दागे हैं। इसमें 701 क्लब और 118 इंटरनेशनल गोल शामिल हैं।