Begin typing your search above and press return to search.

फुटबॉल

कप्तान आशालता देवी ने बताया फीफा अंडर 17 विश्व कप भारत को बनाएगा महिला फुटबॉल का केंद्र

11 से 30 अक्टूबर के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट को भारत के कराया जाना हैं। भारतीय टीम को अपने सारे ग्रुप मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेलने हैं,

कप्तान आशालता देवी ने बताया फीफा अंडर 17 विश्व कप भारत को बनाएगा महिला फुटबॉल का केंद्र
X
By

Pratyaksha Asthana

Published: 3 Sep 2022 3:23 PM GMT

भारत की सीनियर राष्ट्रीय फुटबॉल टीम की कप्तान आशालता देवी को लगता है कि आगामी फीफा अंडर 17 विश्व कप भारत को महिला फुटबॉल का केंद्र बनायेगा।

आशालता ने कहा ,''फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप के कारण भारत महिला फुटबॉल का केंद्र बनेगा। भारत में कई लोगों को महिला फुटबॉल के बारे में नहीं पता लेकिन यह टूर्नामेंट टीवी पर दिखाया जायेगा और देश के कई हिस्सों में लोगों को पता चलेगा कि महिला फुटबॉल क्या है।''

उन्होंने कहा ,''भारतीय महिला फुटबॉल के भविष्य के लिये यह सुनहरा मौका है।'' उन्होंने भारतीयों से बड़ी संख्या में आकर टूर्नामेंट का समर्थन करने की अपील की।

कप्तान ने कहा,"मैं सभी से कहना चाहती हूं कि फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप 2022 को आपके सहयोग की जरूरत है । आपसे सहयोग मिलने से खिलाड़ी प्रेरित होंगे। मैं सभी अभिभावकों से भी महिला फुटबॉल के समर्थन की अपील करती हूं।''

आशालता का मानना है कि इतने साल में महिला फुटबॉल के बारे में लोगों का नजरिया बदल गया है । जिस पर उन्होंने कहा,"पहले लोग यह स्वीकार नहीं कर पाते थे कि लड़कियां भी फुटबॉल खेलती है लेकिन अब मेरे घर के आसपास सभी मेरा समर्थन करते हैं, जब भी मैं घर जाती हूं तो मेरा भव्य स्वागत होता है।''

बता दें 11 से 30 अक्टूबर के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट को भारत के कराया जाना हैं। भारतीय टीम को अपने सारे ग्रुप मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेलने हैं, जहां भारत को ग्रुप ए में ब्राजील, मोरक्को और अमेरिका के साथ रखा गया है ।

Next Story
Share it