Begin typing your search above and press return to search.

फुटबॉल

फुटबॉल विश्व कप में ब्राजील होगी शीर्ष रैंकिंग की टीम, जानें बाकी टीमों की हाल

खास बात है कि विश्व कप में ग्रुप बी की सभी चार टीमें शीर्ष 20 में शामिल है।

फुटबॉल विश्व कप में ब्राजील होगी शीर्ष रैंकिंग की टीम, जानें बाकी टीमों की हाल
X
By

Pratyaksha Asthana

Published: 6 Oct 2022 1:18 PM GMT

फीफा द्वारा गुरुवार को जारी ताजा रैंकिंग के मुताबिक ब्राजील ने बेल्जियम को दूसरे नम्बर पर छोड़ते हुए शीर्ष रैंकिंग हासिल कर ली हैं। इसी शीर्ष रैंकिंग के साथ ब्राजील 20 नवंबर से कतर में आयोजित होने वाले विश्व कप में नंबर एक के रूप में मैदान पर उतरेगा।

बता दें सितंबर में घाना और ट्यूनीशिया के खिलाफ हुए अपने दो अभ्यास मैच में ब्राजील जीत पक्की की थी, वहीं बेल्जियम को नेशन्स लीग के दो में से एक मैच में नीदरलैंड से हार झेलनी पड़ी थी।

ब्राजील और बेल्जियम के बाद अर्जेंटीना तीसरे नंबर पर, 2018 विश्व कप चैम्पियन फ्रांस चौथे स्थान पर मौजूद हैं। वहीं मेजबान कतर 50वीं रैंकिंग की टीम है जो सऊदी अरब (51वीं रैंकिंग) से महज एक पायदान आगे है। घाना की बात करें तो घाना की टीम 61वें स्थान से विश्व कप में निचली रैंकिंग की टीम होगी।

खास बात है कि विश्व कप में ग्रुप बी की सभी चार टीमें शीर्ष 20 में शामिल है। इसमें इंग्लैंड (पांचवीं), अमेरिका (16वीं), वेल्स (19वीं) और ईरान (20वीं) की टीमें मौजूद हैं। इन सबके अलावा इटली को एक पायदान का फायदा हुआ है। इटली रैंकिंग में छठे स्थान पर है, सातवें स्थान पर स्पेन है, जिसे एक पायदान का नुकसान हुआ हैं। बता दें यूक्रेन पर हमले के कारण रूस की टीम को निलंबित कर दिया गया था। जिसके बाद रुस 33वें स्थान पर काबिज हैं।

Next Story
Share it