फुटबॉल
फीफा विश्व कप से पहले कतर में होगा बॉलीवुड म्यूजिक फेस्टिवल, शाहरुख खान समेत बड़े सितारें करेंगे शिरकत
विश्व कप से पहले आयोजकों ने लोकप्रिय बॉलीवुड कलाकारों के साथ एक शानदार कार्यक्रम भी करेगा।
कतर में आयोजित होने वाले फीफा विश्व कप में बॉलीवुड डांसर और एक्टर नोरा फतेह पहले ही अपनी मौजूदगी से विश्व कप के एंथम सॉन्ग 'लाइट द स्काई' में जलवा बिखेर चुकी हैं। जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। इसी के चलते विश्व कप से पहले आयोजक लोकप्रिय बॉलीवुड कलाकारों के साथ एक शानदार कार्यक्रम भी करेंगे।
कतर के लुसैल स्टेडियम में 4 नवंबर को होने जा रहे बॉलीवुड म्यूजिक फेस्टिवल में एशिया के कई बड़े सितारे प्रस्तुति करेंगे। इन बड़े सितारों में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान अपना जलवा बिखेरेंगे। शाहरुख के अलावा इसी स्टेडियम में बॉलीवुड गायिका सुनिधि चौहान प्रस्तुति देंगी। इसी कार्यक्रम में कव्वाली गायक राहत फतेह अली खान और संगीतकार जोड़ी सलीम-सुलेमान भी शामिल होंगे।
बता दे कतर में भारतीय सबसे बड़ा प्रवासी समूह हैं। यहां उनकी आबादी करीब 28 लाख है। गौरतलब है कि बॉलीवुड संगीत समारोह में भाग लेने वाले सभी लोगों के पास फीफा विश्व कप कतर 2022 का टिकट के साथ हया कार्ड होना अनिवार्य है।