फुटबॉल
एटीके मोहन बागान ने एएफसी कप के नाॅकआउट राउंड के लिए किया क्वालीफाई
एटीके मोहन बागान ने ग्रुप डी के अंतिम मैच में माजिया को दी 5-2 से शिकस्त
एशियाई फुटबॉल परिसंघ कप (एएफसी कप) में एटीके मोहन बागान ने अपने ग्रुप स्टेज के अंतिम मैच में माजिया स्पोfर्ट्स एंड रिक्रिएशन को 5-2 से हराकर नाॅकआउट राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली है। इसी के साथ अब एटीके मोहन बागान एएफसी कप के इतिहास में ग्रुप में शीर्ष पर पहुंचने वाला पहला भारतीय क्लब बन गया।
वहीं आपकों बता दे कि एटीके मोहन बागान ने इस टूर्नामेंट में शुरूआत हार के साथ की थी। लेकिन टीम ने बाद में टूर्नामेंट में जबरदस्त वापसी की और अब टूर्नामेंट के नाॅकआउट चरण में अपनी जगह पक्की कर ली।
ग्रुप डी के इस मैच में एटीके मोहन बागान के लिए जॉनी काउको (26वें और 37वें मिनट) ने दो गोल किये जबकि अनुभवी रॉय कृष्णा(56वां मिनट), सुभाशीष बोस (58वां मिनट) और कार्ल मैकहघ (71वां मिनट) ने एक -एक गोल दागा। माजिया की टीम के लिए दोनों गोल ताना (45वें और 75वें मिनट) ने किये।
इस मैच के बाद एटीके मोहन बागान और बसुंधरा के छह-छह अंक हो गये। टूर्नामेंट के नियमों के मुताबिक अंक बराबर होने पर आपस के मैच को जीतने वाली टीम अगले दौर के लिए क्वालीफाई करेगी। एटीके मोहन बागान ने अपने पिछले मैच में बसुंधरा को 4-0 से हराया था।