Begin typing your search above and press return to search.

फुटबॉल

Watch Video: जीत के बाद वापस लौटी अर्जेंटीना की टीम का हवाई अड्डे पर लोगों ने किया जोरदार स्वागत

खिताब जीतकर वापस लौटी अर्जेंटीना की टीम के स्वागत में बड़ी भीड़ नजर आई।

Watch Video: जीत के बाद वापस लौटी अर्जेंटीना की टीम का हवाई अड्डे पर लोगों ने किया जोरदार स्वागत
X
By

Pratyaksha Asthana

Updated: 20 Dec 2022 12:46 PM GMT

फीफा फुटबॉल विश्व कप 2022 का समापन हो गया है। फाइनल मुकाबले में फ्रांस को हराकर अर्जेंटीना ने 13 साल बाद खिताब हासिल कर लिया है। जीत के बाद स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी और साथी खिलाड़ी जश्न में डूबे दिखे। खिताब जीतकर वापस लौटी अर्जेंटीना की टीम के स्वागत में बड़ी भीड़ नजर आई। लोगों ने बाहें फैलाकर टीम का स्वागत किया।

टीम के स्वागत के लिए 'रेड कारपेट' बिछाया गया था। विमान से मेसी विश्व कप ट्रॉफी थामे हुए कोच लियोनल स्केलोनी के साथ उतरे। जहां लोग हाथ में बैनर लिए खड़े थे, जिस पर लिखा था 'धन्यवाद, चैंपियन्स'। इसके अलावा खिलाड़ियों का स्वागत रॉक बैंड ला मोस्का ने 'मुचाचोस' गाते हुए किया। खास बात है कि यह गाना एक प्रशंसक ने बैंड के एक पुराने गीत की धुन पर लिखा था और कतर में विश्व कप में अर्जेंटीना के प्रशंसकों के लिए टीम का एक लोकप्रिय अनौपचारिक गीत बन गया था।

भयंकर भीड़ की वजह से खिलाड़ियों की सुरक्षा कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने व्यवस्था बनाए रखने का पूरा प्रयास किया। बता दें राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज ने मंगलवार को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया है ताकि देश जीत का जश्न मना सके।

Next Story
Share it