Begin typing your search above and press return to search.

फुटबॉल

एप्पल कंपनी भी फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड को खरीदने के लिए तैयार, पढ़े पूरी खबर

अमानसियो ओर्टेगा ने कथित तौर पर फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड को खरीदने के लिए अपनी दिलचस्पी दिखाई

एप्पल कंपनी भी फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड को खरीदने के लिए तैयार, पढ़े पूरी खबर
X
By

Pratyaksha Asthana

Published: 25 Nov 2022 9:11 AM GMT

मशहूर फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के बिकने की लंबी समय से खबरें आ रही हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज मालिक मुकेश अंबानी के बाद अब एप्पल कंपनी भी इंग्लैंड के इस बड़े क्लब को खरीदने का मन बना रही हैं।

दुनिया के 19वें सबसे अमीर आदमी और स्पेनिश अरबपति अमानसियो ओर्टेगा ने कथित तौर पर फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड को खरीदने के लिए अपनी दिलचस्पी दिखाई है। एप्पल मैनचेस्टर युनाइटेड को 5.8 अरब पौंड (सात अरब डॉलर) में खरीदने की बात कह रहा है, अगर ऐसा होता है तो यह दुनिया का सबसे अमीर फुटबॉल क्लब बन जाएगा।

डेली स्टार ने बताया कि ब्रिटिश क्लब के अमेरिकी अरबपति मालिक अवराम और जोएल ग्लेज़र भाई शुरुआत में 8.25 अरब पौंड की कीमत लगाने के बाद इसे उच्चतम बोली लगाने वाले को बेचना चाहते थे। लेकिन ऐसा कहा गया है कि यह मौजूदा बाजार में अवास्तविक है। डेली स्टार के अनुसार, एप्पल के मालिकों ने यूनाइटेड को खरीदने के लिए एक संभावित सौदे पर चर्चा करने में रुचि व्यक्त की है।

डेली स्टार के ही मुताबिक एप्पल के मालिकों ने यूनाइटेड को खरीदने के लिए एक संभावित सौदे पर चर्चा करने में रुचि व्यक्त की है। जिसकी बिक्री के लिए एपल आने वाले हफ्तों में बैंकों के साथ बातचीत करेगा।

Next Story
Share it