Begin typing your search above and press return to search.

फुटबॉल

एआईएफएफ महासचिव ने राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों को मैच फीस देने की योजना पर कही यह बात

प्रभाकरण ने बताया कि कार्यकारी परिषद राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों के लिए मैच फीस शुरू करने का फैसला करेगी।

एआईएफएफ महासचिव ने राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों को मैच फीस देने की योजना पर कही यह बात
X
By

Pratyaksha Asthana

Published: 8 Dec 2022 2:00 PM GMT

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों को मैच फीस देने के ऊपर विचार कर रहा हैं। एआईएफएफ के महासचिव शाजी प्रभाकरण ने इस मामले को लेकर कहा है कि अगर एआईएफएफ अपने वित्तीय स्रोतों को बढ़ाने में सफल रहता है तो राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों यानी की पुरुष और महिला दोनों को जल्द ही मैच फीस दी जाएगी।

प्रभाकरण ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि कार्यकारी परिषद राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों के लिए मैच फीस शुरू करने का फैसला करेगी। हालांकि उन्होंने एआईएफएफ की बजट संबंधित बाधाओं के कारण इसके लिये कोई समय सीमा नहीं दी लेकिन हम यह कह सकते है कि यह मौजूदा कार्यकाल के दौरान ही किया जा सकता है।

प्रभाकरण के मुताबिक, ''हमारी पुरूष और महिला टीम के खिलाड़ियों को मैच फीस मिलनी चाहिए। हमें सिर्फ 'टोकन' राशि नहीं देनी चाहिए, इसकी आर्थिक अहमियत होनी चाहिए।''

उन्होंने कहा, "अगर देश के लिये खेलने वाले एक खिलाड़ी आर्थिक रूप से कुछ हासिल नहीं कर रहा तो एक परिवार या समुदाय उसे एक सीमा के बाद कैसे मदद करेगा। हम कार्यकारी समिति में इस मामले पर चर्चा करेंगे।"

उन्होंने आगे यह भी बताया कि एआईएफएफ का मौजूदा सालाना बजट 100 करोड़ रूपये से थोड़ा अधिक है जो तुंरत राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों को मैच फीस देने की इजाजत नहीं देगा। इसके बावजूद यह उम्मीद है कि महासंघ जल्द ही यह कदम उठाने में सफल होगा।

Next Story
Share it