Begin typing your search above and press return to search.

फुटबॉल

एआईएफएफ ने गोकुलम केरला से माफी मांगी, प्रतिबंध के कारण क्लब को हुआ लाखों का नुकसान

माफी मांगने के बाद क्लब के मालिक वी सी प्रवीण ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय महासंघ की ‘अकुशलता’ से क्लब को लाखों का नुकसान हुआ।

एआईएफएफ ने गोकुलम केरला से माफी मांगी, प्रतिबंध के कारण क्लब को हुआ लाखों का नुकसान
X
By

Pratyaksha Asthana

Published: 27 Aug 2022 11:28 AM GMT

फीफा द्वारा भारतीय फुटबॉल महासंघ पर लगाए प्रतिबंध के कारण गोकुलम केरला की टीम को एएफसी महिला क्लब चैम्पियनशिप से हटा दिया गया था। जिस वजह से गोकुलम टीम को काफी नुकसान हुआ था। इस नुकसान की वजह से अब एआईएफएफ ने गोकुलम केरला से माफी मांगी हैं। माफी मांगने के बाद क्लब के मालिक वी सी प्रवीण ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय महासंघ की 'अकुशलता' से क्लब को लाखों का नुकसान हुआ।

मौजूदा 'इंडियन वुमैन्स लीग' चैम्पियन गोकुलम केरला को फीफा के एआईएफएफ पर प्रतिबंध का सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा जिसका कारण टीम को उज्बेकिस्तान में शीर्ष स्तर के एएफसी क्लब टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं देना था।

प्रवीण ने एआईएफएफ पर लगे प्रतिबंध को हटाये जाने के कुछ घंटों बाद कहा, ''यह इसी तरह है जैसे बच्चे को चिकोटी काटो और फिर उसे झुलाने लगो। उनकी अकुशलता के कारण हमें लाखों का नुकसान हुआ।"

क्लब की 23 सदस्यीय टीम 16 अगस्त को ताशकंद पहुंचने के बाद बिना खेले लौटना पड़ा था।गोकुलम केरला ने एएफसी को खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की यात्रा पर खर्च की गयी राशि की क्षतिपूर्ति करने को लिखा है लेकिन अभी तक उसे कोई जवाब नहीं मिला है।

प्रवीण ने कहा, ''हमने इस राशि की क्षतिपूर्ति के लिये ईमेल भेजकर अनुरोध किया है लेकिन अभी तक एएफसी से कोई जवाब नहीं मिला है।"

बता दें शुक्रवार को प्रतिबंध हटा लिया गया है, जिसके बाद भारतीय राष्ट्रीय टीमें और क्लब एएफसी और फीफा के अधीन होने वाले टूर्नामेंट में खेल सकेंगे लेकिन गोकुलम केरला को काफी नुकसान हुआ क्योंकि उन्हें एशिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों से कंधे से कंधा मिलाने का मौका नहीं मिला। टीम पिछले 2021 चरण में तीसरे स्थान पर रही थी।

क्लब को हुई तकलीफ के चलते एआईएफएफ ने अपनी ओर से गोकुलम केरला से माफी मांगी है।

एआईएफएफ ने शनिवार को कहा,"भारतीय फुटबॉल 26 अगस्त को फीफा द्वारा एआईएफएफ से प्रतिबंध हटाने के बाद फिर से पटरी पर आ गयी है।"

इसमें कहा गया,"हम इससे खुश हैं लेकिन निलंबन के कारण गोकुलम केरला एफसी के एएफसी महिला क्लब चैम्पियनशिप से बाहर किये जाने के लिये हम माफी मांगते हैं।"

आगे कहा गया,"पिछले 11 दिन में भारतीय फुटबॉल का यह काफी बड़ा नुकसान था और भारतीय फुटबॉल इन प्रतिभाशाली बालिकाओं से माफी मांगता है जिन्होंने इस प्रतियोगिता के लिये कड़ी ट्रेनिंग की थी।"

Next Story
Share it