Begin typing your search above and press return to search.

फुटबॉल

AFC Women's Olympic Qualifier: भारत ने किर्गिज़ गणराज्य को फिर हराकर दूसरे राउंड में बनाई जगह

भारत के लिए मैच में संध्या रंगनाथन (18', 56'), अंजू तमांग (24') और रेणु (85') ने गोल दागे।

AFC Womens Olympic Qualifier: भारत ने किर्गिज़ गणराज्य को फिर हराकर दूसरे राउंड में बनाई जगह
X
By

Bikash Chand Katoch

Updated: 7 April 2023 6:16 PM GMT

भारतीय महिला टीम ने शुक्रवार, 7 अप्रैल, 2023 को बिश्केक के डोलेन ओमुरजाकोव स्टेडियम में मेजबान किर्गिज़ गणराज्य को 4-0 से हराकर चार दिनों के अंतराल में लगातार दूसरी जीत हासिल की और इस जीत के साथ ही 2024 एएफसी महिला ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के राउंड 2 में अपनी जगह पक्की की।

इस हफ्ते की शुरुआत में अपने पहले मैच में मेजबान टीम को 5-0 से हराने के बाद, भारत ने पहले हाफ में ही 10 खिलाड़ियों से पिछड़ने के बावजूद किर्गिज़ गणराज्य पर अपना दबदबा कायम रखा और भारत के लिए मैच में संध्या रंगनाथन (18', 56'), अंजू तमांग (24') और रेणु (85') ने गोल दागे।

ब्लू टाइग्रेस ने अच्छी शुरुआत की, और उन्हें बढ़त हासिल करने में देर नहीं लगी क्योंकि 18वें मिनट में संध्या ने दो डिफेंडरों को पछाड़ते हुए गोल किया और प्रतिद्वंद्वी गोलकीपर के सामने अपना शॉट लगाया। कुछ ही मिनटों के बाद, भारत को उस समय करारा झटका लगा जब कार्तिका अंगमुथु को बोरोनबेकोवा पर एक ऑफ-द-बॉल चैलेंज के कारण रेफरी ने रेड कार्ड दिखाया जिसकी वजह से भारतीय टीम के सिर्फ 10 खिलाड़ी ही मैदान पर बचे।

हालांकि, इससे उनका संकल्प नहीं डिगा क्योंकि अंजू तमांग ने 24वें मिनट में भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया जब उन्होंने किर्गिज़ गोलकीपर को चकमा देते हुए गोल किया।। अंजू और संध्या ने भारत के लिए हमलों की झड़ी लगा दी, एक-दो मौकों पर स्कोर करने के करीब पहुंची, लेकिन ब्रेक तक स्कोर 2-0 ही रहा । दूसरे हाफ़ के शुरू होने के 11वें मिनट पर इंदुमती के कट की मदद से संध्या ने मैच में अपना दूसरा गोल किया। आख़िर में रेणु ने शानदार हेडर शॉट के साथ गोल कर स्कोर 4-0 कर दिया।

Next Story
Share it