Begin typing your search above and press return to search.

फुटबॉल

कुवैत को हराने के बावजूद एएफसी अंडर 20 एशियाई कप के क्वालिफिकेशन से बाहर हुआ भारत

कुवैत के खिलाफ खेले गए मैच में टायसन सिंह और गुरकीरत ने भारत के लिए 1-1 गोल किया।

कुवैत को हराने के बावजूद एएफसी अंडर 20 एशियाई कप के क्वालिफिकेशन से बाहर हुआ भारत
X
By

Pratyaksha Asthana

Updated: 19 Oct 2022 11:11 AM GMT

भारतीय अंडर 20 टीम ने अपने आखिरी क्वालिफिकेशन मैच में कुवैत को 2 -1 से हराते हुए जीत हासिल की। लेकिन इस जीत के बावजूद भारतीय टीम एएफसी अंडर 20 एशियाई कप के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकी।

कुवैत के खिलाफ खेले गए मैच में टायसन सिंह और गुरकीरत ने भारत के लिए 1-1 गोल किया। वहीं सालेह अलमेहताब ने कुवैत के इकलौता गोल दागा। टायसन ने आठवें मिनट में भारत को बढत दिलाई। जिसके जवाब में कुवैत ने वापसी करते हुए एक गोल करा। लेकिन भारतीय डिफेंडरों ने उसे बांधे रखा, ब्रेक तक भारत के पास एक गोल की बढत थी, जिसके चलते भारतीय टीम ने जीत तो हासिल की लेकिन क्वालीफाई न कर सकी।

इससे पहले भारत को ईराक ने 4-2 से और आस्ट्रेलिया ने 4-1 से मात दी थी।

कुवैत को हराने के बाद भारत ग्रुप एच में तीसरे स्थान पर रहा। वहीं आस्ट्रेलिया शीर्ष पर और ईराक ने दूसरे स्थान पर रही। बता दें दस ग्रुप की शीर्ष टीमें और पांच सर्वश्रेष्ठ उपविजेता टीमों को टूर्नामेंट में जगह मिली है।इन टीमों के अलावा उजबेकिस्तान को बतौर मेजबान सीधे प्रवेश मिला है। बता दें टूर्नामेंट एक से 18 मार्च 2023 के बीच खेला जायेगा।

Next Story
Share it