Begin typing your search above and press return to search.

फुटबॉल

64वां सुब्रोतो कप नई दिल्ली में शुरू

सुब्रोतो कप अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के 64वें संस्करण का शुभारंभ आज ऐतिहासिक डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में शानदार अंदाज़ में हुआ। कन्या

सुब्रोतो कप
X

सुब्रोतो कप अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के 64वें संस्करण का शुभारंभ ऐतिहासिक डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में शानदार अंदाज़ में हुआ (चित्र आभार: सुब्रोतो कप)

By

The Bridge Desk

Updated: 22 Aug 2025 5:38 AM GMT

सुब्रोतो कप अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के 64वें संस्करण का शुभारंभ आज ऐतिहासिक डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में शानदार अंदाज़ में हुआ। कन्या जूनियर (अंडर-17) वर्ग के ग्रुप-ए के मुख्य मुकाबले में Govt Higher Secondary School, Nari, Arunachal Pradesh ने Sainik School, Sambhalpur को हराया | यह मुकाबला 1-0 के स्कोर पर समाप्त हुआ, जिसमें टीम की जर्सी नंबर 9, लुकी लियाम तामिन ने 9वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई।

भव्य उद्घाटन समारोह के बाद टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि एयर मार्शल एस. शिवकुमार वीएसएम, एयर ऑफिसर-इन-चार्ज एडमिनिस्ट्रेशन एवं उपाध्यक्ष, सुब्रोतो मुखर्जी खेल शिक्षा सोसाइटी के द्वारा किया गया। भारतीय निशानेबाजी टीम की सदस्य एवं अर्जुन पुरस्कार विजेता सुश्री अंजुम मौदगिल भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थीं।

समारोह में रंगारंग प्रस्तुतियाँ हुईं, जिनमें एयर वॉरियर्स ड्रिल टीम की मनमोहक प्रस्तुति और एयर फोर्स बाल भारती स्कूल के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल था।

अपने उद्घाटन संबोधन में एयर मार्शल एस. शिवकुमार वीएसएम ने कहा,

"64वां सुब्रोतो कप भारत में फुटबॉल की अटूट भावना का प्रमाण है। मुझे विश्वास है कि यह टूर्नामेंट न केवल इन युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को प्रदर्शित करेगा बल्कि और भी कई लोगों को इस खेल को अपनाने के लिए प्रेरित करेगा। मैं उन सभी टीमों को बधाई देता हूं जिन्होंने इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया है और उन्हें शुभकामनाएँ देता हूं। वे खेल को खेल भावना के साथ खेलें।”

कुल 31 टीमें आठ समूहों में विभाजित होकर कन्या जूनियर वर्ग में सम्मान के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी, जिनमें श्रीलंका की टीमें भी शामिल हैं। प्रत्येक समूह की विजेता टीम नॉकआउट चरण में पहुंचेगी और फाइनल मुकाबला 28 अगस्त 2025 को अंबेडकर स्टेडियम में खेला जाएगा।

अंबेडकर स्टेडियम के अलावा, तेजस फुटबॉल ग्राउंड, सुब्रोतो पार्क फुटबॉल ग्राउंड और पिंटो पार्क फुटबॉल ग्राउंड में भी कन्या जूनियर वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे।

Next Story
Share it