Begin typing your search above and press return to search.

फुटबॉल

64वां सुब्रतो कप 19 अगस्त से होगा शुरू, 106 टीमें मैदान में उतरेंगी

नई दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरु में 19 अगस्त से 25 सितंबर तक चार विदेशी टीमों सहित रोमांचक फुटबॉल जंग

सुब्रतो कप
X

मुख्य अतिथि एयर मार्शल एस. शिवकुमार वीएसएम और विशिष्ट अतिथि भारतीय फुटबॉलर डालिमा छिब्बर ने टूर्नामेंट की टी-शर्ट का अनावरण किया।

By

The Bridge Desk

Updated: 12 Aug 2025 1:07 PM GMT

प्रतिष्ठित सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का 64वां संस्करण 106 टीमों के साथ शुरू होगा, जो जूनियर बॉयज़, जूनियर गर्ल्स और सब-जूनियर बॉयज़ - इन तीन वर्गों में शीर्ष सम्मान के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। टूर्नामेंट 19 अगस्त से 25 सितंबर तक नई दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरु में आयोजित होगा।

इस संबंध में आधिकारिक घोषणा राजधानी में आकाश ऑफिसर मेस में आयोजित एक प्रेस कार्यक्रम में की गई, जिसमें एयर मार्शल एस. शिवकुमार वीएसएम, एयर ऑफिसर-इन-चार्ज एडमिनिस्ट्रेशन एवं वाइस चेयरमैन, सुब्रतो मुखर्जी स्पोर्ट्स एजुकेशन सोसाइटी (SMSES) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। भारतीय फुटबॉलर डालिमा छिब्बर ने विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

सुब्रतो कप का आयोजन सुब्रतो मुखर्जी स्पोर्ट्स एजुकेशन सोसाइटी द्वारा एयर फोर्स स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के तत्वावधान में किया जाता है। यह पहली बार 1960 में आयोजित हुआ था और इसका नाम एयर मार्शल सुब्रतो मुखर्जी के नाम पर रखा गया, जिन्होंने खेलों को जमीनी स्तर पर बढ़ावा देने के उद्देश्य से इसकी कल्पना की थी।

टूर्नामेंट की शुरुआत 19 अगस्त को नई दिल्ली-एनसीआर में जूनियर गर्ल्स (अंडर-17) वर्ग से होगी। सब-जूनियर बॉयज़ (अंडर-15) वर्ग का आयोजन 2 सितंबर से बेंगलुरु में होगा, जबकि अंतिम चरण - जूनियर बॉयज़ (अंडर-17) वर्ग - 16 सितंबर से नई दिल्ली-एनसीआर में शुरू होगा।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए एयर मार्शल - एस. शिवकुमार वीएसएम ने कहा, "भारतीय वायुसेना और SMSES हर साल इस टूर्नामेंट को और बड़ा व बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि युवा खिलाड़ियों को अपने करियर में आगे बढ़ने का मंच मिले। मैं टूर्नामेंट में क्वालिफाई करने वाली सभी टीमों को बधाई देता हूं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। वे खेल की सच्ची भावना के साथ खेलें।"

“2011 में पहली बार आयोजित महिला अंडर- 17 टूर्नामेंट से मेरी यात्रा की शुरुआत हुई थी और अब एक बार फिर से सुब्रतो कप में लौटना मेरे लिए सम्मान की बात है। यह टूर्नामेंट उन युवा लड़कों और लड़कियों को पंख देता है जिनके सपने स्कूल स्तर से शुरू होते हैं और उन्हें अपना प्रतिभा दिखाने का आत्मविश्वास और अवसर प्रदान करता है। यहां से कई खिलाड़ी राष्ट्रीय टीमों में शामिल हुए हैं और मैं आशा करती हूं कि हम सभी इस टूर्नामेंट को देश में खेल के उत्थान के लिए समर्थन दे सकें," डालिमा छिब्बर ने कहा।

इंडियन टाइगर एंड टाइग्रेस कैंपेन के तहत स्काउटिंग राउंड से सात खिलाड़ियों का चयन जर्मनी में उन्नत फुटबॉल प्रशिक्षण के लिए किया जाएगा।

दिल्ली/एनसीआर में अम्बेडकर स्टेडियम, तेजस फुटबॉल ग्राउंड, सुब्रतो पार्क फुटबॉल ग्राउंड और पिंटो पार्क फुटबॉल ग्राउंड में मैच खेले जाएंगे। बेंगलुरु में मैच एयर फोर्स स्कूल, जलाहल्ली; एयर फोर्स स्कूल, येलहंका; और एचक्यू ट्रेनिंग कमांड फुटबॉल ग्राउंड में होंगे।

कुल 106 टीमें तीनों वर्गों में राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों एवं देश के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों का प्रतिनिधित्व करेंगी, साथ ही चार विदेशी देशों की टीमें भी भाग लेंगी। सभी वर्गों में कुल 200 से अधिक मैच खेले जाने का कार्यक्रम है।

सभी टीमों के बीच निष्पक्ष खेल सुनिश्चित करने के लिए सब-जूनियर बॉयज़ वर्ग में आयु-निर्धारण परीक्षण (एज डिटरमिनेशन टेस्ट) बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा।

63वें संस्करण में, जूनियर बॉयज़ वर्ग का खिताब टीजी इंग्लिश स्कूल, बिष्णुपुर, मणिपुर ने जीता था; जूनियर गर्ल्स वर्ग में मदर इंटरनेशनल स्कूल, रांची, झारखंड ने अपना खिताब बरकरार रखा; जबकि सब-जूनियर बॉयज़ वर्ग का खिताब नोंगिरी प्रिस्बिटेरियन सेकेंडरी स्कूल, मेघालय ने बेंगलुरु में अपने नाम किया था।

कार्यक्रम

जूनियर गर्ल्स (U-17): 19 अगस्त – 28 अगस्त

सब-जूनियर बॉयज़ (U-15): 2 सितंबर – 11 सितंबर

जूनियर बॉयज़ (U-17): 16 सितंबर – 25 सितंबर

समारोह

उद्घाटन समारोह: 19 अगस्त 2025

फाइनल (जूनियर गर्ल्स U-17): 28 अगस्त 2025

फाइनल (सब-जूनियर बॉयज़ U-15): 11 सितंबर 2025

समापन समारोह एवं फाइनल (जूनियर बॉयज़ U-17): 25 सितंबर 2025

Next Story
Share it