फुटबॉल
जॉर्डन और उज्बेकिस्तान दौरे के लिए 23 सदस्यीय भारतीय महिला फुटबॉल टीम का हुआ ऐलान
भारत की सीनियर महिला राष्ट्रीय टीम 17 से 22 मार्च के बीच जॉर्डन जबकि 23 से 29 मार्च के बीच उज्बेकिस्तान में मैच खेलेगी।
जॉर्डन और उज्बेकिस्तान में इस महीने के आखिर में होने वाले अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैचों के लिए 23 सदस्यीय भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी गई हैं। भारतीय महिला फुटबॉल टीम के मुख्य कोच थॉमस डेननरबी ने इस बात की जानकारी दी। भारत की सीनियर महिला राष्ट्रीय टीम 17 से 22 मार्च के बीच जॉर्डन जबकि 23 से 29 मार्च के बीच उज्बेकिस्तान में मैच खेलेगी।
बता दें इन मैचों का मुख्य उद्देश्य एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) महिला ओलंपिक क्वालीफायर के पहले दौर मैचों की तैयारी करना हैं।
गौरतलब है कि भारत 4 से 10 अप्रैल तक एएफसी ओलंपिक क्वालीफायर के राउंड रोबिन के ग्रुप जी में मेजबान किर्गिज गणराज्य और तुर्कमेनिस्तान से सामना करेगा।
मैत्री मैचों के लिए भारतीय टीम:
गोलकीपर : सौम्या नारायणसामी, श्रेया हुड्डा और इलांगबम पंथोई चानू।
डिफेंडर: आशालता देवी लोइतोंगबम, स्वीटी देवी नगंगबम, रितु रानी, रंजना चानू सोरोखैबम, मिशेल कास्टन्हा, दलिमा छिब्बर, मनीषा पन्ना और जूली किशन।
मिडफील्डर: शिल्की देवी हेमम, अंजू तमांग, इंदुमती कथिरेसन, संगीता बसफोर, रोजा देवी असेम, कार्तिका अंगमुथु और कश्मीना।
फारवर्ड: ग्रेस डंगमेई, रेणु, करिश्मा शिरवोईकर, संध्या रंगनाथन और अपर्णा नारजारी।