Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

टी20 चैलेंजर ट्रॉफी: इंडिया बी ने इंडिया ए को 35 रनों से हराया

टी20 चैलेंजर ट्रॉफी: इंडिया बी ने इंडिया ए को 35 रनों से हराया
X
By

Ankit Pasbola

Updated: 17 April 2022 8:47 PM GMT

मंगलवार को कटक के बाराबाती स्टेडियम में इंडिया बी और इंडिया ए के बीच सीनियर विमेंस टी20 चैलेंजर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला खेला गया, जो इंडिया बी ने 35 रनों से जीत लिया। स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली इंडिया बी ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 139 रन बनाये जिसके जवाब में मनप्रीत कौर की अगुवाई वाली इंडिया ए 7 विकेट खोकर 104 रन ही बना सकी।

इंडिया बी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वनिता और स्मृति मंधाना की सलामी जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलवाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की। टीम को पहला झटका सातवें ओवर में कप्तान स्मृति मंधाना के रूप में लगा। उन्हें राधा यादव ने 34 के निजी स्कोर पर स्नेह राणा के हाथों कैच आउट करवाया। टीम का दूसरा विकेट 73 के स्कोर पर वनिता (30) के रूप में लगा। मध्यक्रम में युवा जेमिमाह रोड्रिगेज और रिचा घोष ने तीसरे विकेट के लिए 33 रन जोड़कर टीम का स्कोर सौ के पार पहुंचाया। इसके बाद 106 के स्कोर पर रिचा 22 रन बनाकर जबकि जेमिमाह 20 रन बनाकर 111 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। अंत में पूजा वस्त्राकर (15*) और शिखा पांडे (14*) ने अंतिम 16 गेंदों पर 28 रन बटोरकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इंडिया ए की ओर से स्नेह राणा ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए।

लक्ष्य के जवाब में इंडिया ए की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज तानिया भाटिया 11 रन बनाकर 15 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। इसके बाद देविका वैद्य और कप्तान मनप्रीत कौर भी 6-6 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गई। हालांकि, दूसरे छोर से प्रिया पुनिया ने कुछ संघर्ष किया और 34 रनों की जुझारू पारी खेली। वह 13वें ओवर में 65 के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में आउट हो गई। मध्यक्रम में दीप्ति शर्मा ने 32 गेंदों में 33 रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन यह मैच जितवाने के लिए नाकाफी थी। पूरे ओवर खेलने के बाद इंडिया ए की टीम 7 विकेट खोकर 104 रन ही बना सकी। इंडिया बी की ओर से अनुजा पाटिल और सुश्री दिब्यादर्शिनी ने सर्वाधिक दो-दो विकेट लिए।

यह भी पढ़ें: टी20 चैलेंजर ट्रॉफी: इंडिया सी ने इंडिया ए को 10 रनों से हराया

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

इंडिया बी: 139/4 (स्मृति मंधाना 34, स्नेह राणा 2/26)

इंडिया ए: 104/7 (प्रिया पुनिया 34, सुश्री दिब्यादर्शिनी 2/18)

यह भी पढ़ें: टी20 चैलेंजर ट्रॉफी: इंडिया बी ने इंडिया सी को 4 रनों से हराया

Next Story
Share it