बीमारी से जूझ रहे फुटबाल कमेंटेटर और इतिहासकार नोवी कपाड़िया को चिकित्सा खर्चों के लिये खेल मंत्रालय ने सोमवार को चार लाख रुपये का अनुदान दिया क्योंकि दिल्ली विश्वविद्यालय ने चार दशक की सेवा के बावजूद उनकी पेंशन का पैसा जारी नहीं किया है।
खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा, ‘‘नोवी कपाड़िया ने भारतीय खेलों की दशकों तक सेवा की। जब मुझे पता कि दिल्ली विश्वविद्यालय से उनकी पेंशन जारी नहीं हुई है और वह एक दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त है और उन्हें तुरंत चिकित्सा सहायता की जरूरत है, हमने इस धनराशि के साथ उन्हें तुरंत राहत देने का फैसला किया।’’
Handed over Rs 4 lakh to eminent football expert Novy Kapadia ji for his medical needs. Following up with MHRD for his pension. The provisions of DUW Fund have been tweaked to benefit more people. @narendramodi ji's Govt is committed to assist those who have served Indian sports pic.twitter.com/J0ndsgsQtA
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) March 16, 2020
मंत्री ने कहा, ‘‘उनकी पेंशन जल्द से जल्द मिल जाए इसके लिये हम मानव संसाधन विकास मंत्रालय से भी संपर्क कर रहे हैं ’’ कपाड़िया को खिलाड़ियों के लिये पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय कल्याण कोष के तहत वित्तीय सहायत की गयी है।