ताजा खबर
SAAF अंडर-18 सेमीफाइनल्स में भारत की टक्कर होगी मालदीव्स के साथ
काठमांडू में हो रहे SAAF अंडर 18 टूर्नामेंट में भारत की टक्कर सेमीफाइनल्स में मालदीव्स के साथ होने वाली है| श्रीलंका को 3 - 0 से हराने के बाद भारत की अभी तक की शायद सबसे तगड़ी चुनौती के रूप में मालदीव्स की टीम फाइनल्स के रास्ते में खड़ी हो सकती है।
बांग्लादेश के साथ बिना गोल वाला मैच ड्रा पर ख़त्म करते हुए भारत की टीम श्रीलंका के खिलाफ भी स्कोर करने के लिए झूझ रही थी| उन्होंने आखिरी 2 गोल अतिरिक्त टाइम में किये| टीम के हेड कोच, फ्ल्योड पिंटो ने कहा, "दरअसल हम हमारे प्लेइंग स्टाइल में घुसने की कोशिश कर रहे थे जो हम लम्बे समय से प्रैक्टिस कर रहे हैं जैसे बॉल को अपने पास रखना, इंटेंसिटी बढ़ाना, पोजिशनिंग वग़ैरह| मुझे यकीन है कि जैसे जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, हमारे खेल में बेहतरी होने लगेगी। श्रीलंका के साथ हुए मैच से मैं खुश हूं पर हमें इसको लगातार बनाये रखना होगा ताकि निर्धारित परिणाम मिल सके| हमने मालदीव्स को खेलते हुए देखा है और उनका डिफेंस बहुत अच्छा है और उन्होंने नेपाल, जो पिछले साल के विजेता भी थे, उनको हराया है तो इससे पता चलता है कि वह कितनी अच्छी टीम है|"
गुरकीरत सिंह, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ स्कोर किया था, उन्होंने भी इस मैच को लेकर सकारात्मकता दिखाई और कहा कि, ''कैंप में टीम का माहौल काफी सकारात्मक है और जैसा कि कोच ने बोला हम सेमीफाइनल्स के लिए पूरे तैयार हैं और अपना बेस्ट देंगे|''