ताजा खबर
ज़ोरों शोरों से शुरू हुआ नॉर्थ ईस्ट फ़ुटसल लीग, एलोबो नागा ने बांधा समां
रविवार को गुवाहाटी के के ऍन सी बोरदोलोई स्टैडियम में शुरू हुआ नार्थईस्ट फुटसल लीग जिसका डंका दूर दूर तक सुनाई दे रहा था| इस टूर्नामेंट की इससे अच्छी शुरुआत नहीं हो सकती थी| टूर्नामनेट के पहले मैच में असम टाइटंस ने नागालैंड सुपर को 5 - 1 से हराया, बता दें कि इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया जो अगले 7 दिनों तक एक दूसरे से भिड़ेंगी|
समां तो एलोबो नागा के आने से ही बंध गया था, जब उन्होंने अपने बैंड के साथ मिलकर NEFL की धमाकेदार शुरुआत की| इसके आलावा गोवा का एक बैंड, इक्विलिब्रियम ने भी परफॉर्म किया जहां जॉर्ज डियास, शरलाइने और शिखा ने लोगों को अपने संगीत से मंत्र मुग्द रखा| तेहरान बक्शी और सना सईद ने इस इवेंट को होस्ट किया और डीजे टोनी की उपस्थिति ने शाम में चार चाँद ही लगा दिया|
असम के प्रसिद्ध तैराक एल्विस हज़ारिका भी मौजूद थे| वह इस राज्य से पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिसने कैटलिन चैनल पार किया हो| इनके आलावा माउंट एवेरेस्ट चढ़ चुके मनीष देका और पूर्व भारतीय फुटबॉलर देबाशीष रॉय भी मौजूद थे|
नागालैंड और असम के बीच हुई टक्कर में पहला पॉइंट भले ही नागालैंड ने बनाया हो पर असम ने तुरंत ही पलटवार करते हुए लीड ले ली| सेकंड हाफ में नागालैंड को ज़्यादा मौका नहीं देते हुए असम ने हैट ट्रिक ले कर नागालैंड से गेम छीन कर अपने नाम कर लिया| टूर्नामेंट का दूसरा दिन 4 टीमें मैदान में उतरेंगी| अरुणाचल हाईलैंडर्स का मुकाबला मेघालय थंडर्स के साथ 4 बजे होगा तो वहीँ आपूमबा मणिपुर मिज़ो फलकोंस से भिड़ेंगे जो शाम 5 बजे से होगा|
मैच के टिकट्स Playnlive .com पर और स्टेडियम के गेट्स पर उपलब्ध हैं|
यह टूर्नामेंट प्रोक्लिविटी स्पोर्ट्स और रेक्रीशंस के द्वारा आयोजित किया गया है जो गुवाहाटी में ही स्थित है| इस टूर्नामेंट का मकसद फुटसल को लोकप्रियता दिलाना और नॉर्थईस्टर्न रीजन में स्पोर्ट्स के कल्चर को फैलाना है| यह टूर्नामेंट 31 अगस्त तक खेला जाएगा।