ताजा खबर
ISL 2019: ओड़िसा और कोलकाता का मैच गोलरहित ड्रा पर छूटा
बीती शाम ओड़िसा एफसी और एटलांटिको कोलकाता के बीच इंडियन सुपर लीग का मुकाबला पुणे के श्री छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया। इस मुकाबले में दोनों ही टीमें गोल करने में असफल हुई और मैच गोलरहित ड्रा पर समाप्त हुआ। इस ड्रा के बावजूद कोलकाता की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर बरकरार है, तो दूसरी तरफ ओड़िसा 5 अंको के साथ छटवें पायदान पर है।
पहले हाफ में ओड़िसा ने एटीके की रक्षापंक्ति की जमकर परीक्षा ली। मैच के 15 वें मिनट के बाद ओड़िसा ने लगातार दो अच्छे मौके बनाये, लेकिन अंतिम रूप से गोल करने से चूक गये। ओड़िसा की और से शुभम सारंगी और नंदकुमार सेकर ने लगातार विपक्षी रक्षापंक्ति से सवाल पूछे। ओड़िसा के लगातार दबाव के बीच कोलकाता ने भी पलटवार करते हुए जेवियर हर्नांडेज के प्रयास से शानदार मौका बनाया लेकिन उनकी इस कोशिश को ओड़िसा के मुस्तैद गोलकीपर अर्शदीप सिंह ने असफल किया।
दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर निरंतर आक्रमण किये और गोल करने का प्रयास किया लेकिन दोनों टीम अपने इस प्रयास में असफल रही। अगर बॉल पोजेशन की बात की जाय तो ओड़िसा ने 62% गेंद पर कब्जा रखा दूसरी तरफ एटीके 38% ही गेंद अपने पास रखने में सफल रही। भले ही ओड़िसा का गेंद पर ज्यादा कब्जा रहा हो लेकिन कोलकाता ने 10 पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किये, लेकिन अंत में गेंद को गोल पोस्ट में भेजने में दोनों टीमें असफल रही और मैच गोलरहित ड्रा पर समाप्त हुआ।