ताजा खबर
ISL 2019: नार्थईस्ट यूनाइटेड को हराकर शीर्ष पर पहुंची कोलकाता
शनिवार को इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में मेजबान नार्थईस्ट यूनाइटेड और कोलकाता के बीच इंडियन सुपर लीग का 33वां मैच खेला गया, जो कि कोलकाता ने 3-0 से जीत लिया। कोलकाता के लिए रॉय कृष्णा ने दो जबकि डेविड विलियम्स ने एक गोल किया। इस जीत के बाद कोलकाता अंक तालिका में पहले पायदान पर पहुंच गया है। दूसरी तरफ नार्थईस्ट सात मैचों में दो जीत, चार ड्रॉ और एक हार के साथ 10 अंक लेकर चौथे स्थान पर बरकरार है। इसके साथ ही नार्थईस्ट का अजेय क्रम भी टूट गया और टीम की यह पहली हार है।
मैच के शुरुआत में मेजबान नार्थईस्ट ने अच्छा मौका बनाया लेकिन असमाह ज्ञान गोल करने से चूक गये। मैच के 11वें मिनट में ही डेविड विलियम्स ने गोल करके कोलकाता को बढ़त में ला दिया। हालांकि नार्थईस्ट ने भी लगातार मौके बनाये लेकिन गोल नहीं कर सके। इस बीच 35वें मिनट में रॉय कृष्णा ने शानदार गोल करके कोलकाता की बढ़त को दोगुना कर दिया। निर्धारित समय तक कोलकाता ने इस बढ़त को बरकरार रखा। इंजरी टाइम में कृष्णा ने एक ओर गोल किया और कोलकाता ने मैच अपने नाम किया।
अगर बॉल पोजेशन की बात की जाय तो नार्थईस्ट यूनाइटेड ने 66%गेंद अपने पास रखी जबकि कोलकाता 34% ही गेंद पर कब्जा रख सकी। वहीं कोलकाता को 6 कार्नर मिले जबकि नार्थईस्ट 4 कार्नर ही अर्जित कर पाई।