ताजा खबर
ISL 2019: उड़ीसा एफसी ने चेन्नईयन एफसी को बराबरी पर रोका
गुरुवार को चेन्नई के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में मेजबान चेन्नईयन एफसी और उड़ीसा एफसी के बीच इंडियन सुपर लीग का 26वां मुकाबला खेला गया, जो कि 2-2 से ड्रा रहा। चेन्नई की ओर नेरिजस वाल्स्कीस ने दो गोल किये दूसरी तरफ उड़ीसा की ओर से जिस्को हर्नान्डेज़ और एरिडेन सैंटाना ने गोल किये। मैच के चारों गोल दूसरे हॉफ में देखने को मिले।
उड़ीसा ने पहले हाफ में कई मौके बनाये, जिस्को हर्नान्डेज़ ने शुरुआती कुछ मिनट में ही चेन्नई के गोल पोस्ट पर दो बार आक्रमण किये। उनके पहले प्रयास में बॉल क्रॉसबार के ऊपर से निकल गई जबकि दूसरे प्रयास को विपक्षी गोलकीपर ने असफल किया। पहला हाफ गोलरहित रहा। दूसरे हॉफ की शुरआत चेन्नई के लिए अच्छी रही। चेन्नई की ओर से नेरिजस वाल्स्कीस ने मैच के 51वें मिनट में गोल करके टीम को बढ़त दिलवा दी। हालाँकि तीन मिनट बाद ही उड़ीसा के जिस्को हर्नान्डेज़ ने शानदार गोल करके टीम को बराबरी पर ला दिया। जब स्कोर बराबर था एक बार फिर नेरिजस हर्नान्डेज़ ने दर्शनीय गोल करके चेन्नई को बढ़त दिलवा दी। निर्धारित समय से आठ मिनट पहले एरिडेन सैंटाना ने गोल दागकर चेन्नई को ड्रा पर रोका और अंक बांटने पर मजबूर किया। यह दोनों टीमों के बीच इस सीजन का पहला मुकाबला था।
अगर बॉल पोजेशन की बात की जाय तो उड़ीसा ने 53% बॉल पर कब्जा जमाये रखा दूसरी तरफ मेजबान चेन्नई सिर्फ 47% ही बॉल को अपने पास रख सकी। वहीं उड़ीसा को मैच में 6 कॉर्नर मिले जबकि चेन्नई के हिस्से में 5 कॉर्नर आये। इस ड्रॉ के बाद उड़ीसा अंक तालिका में छठे और चेन्नई आठवें पायदान पर है।