ताजा खबर
ISL 2019: चेन्नैइन एफसी और मुंबई सिटी एफसी का मैच 0-0 से ड्रॉ
रविवार को चेन्नई के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में मेज़बान चेन्नैइन एफसी और मुंबई सिटी एफसी के बीच खेला गया मुक़ाबला बिना किसी गोल के बराबरी पर ख़त्म हुआ।
दोनों टीमों ने एक दूसरे पर आक्रमण तो बहुत किया मगर कोई भी अटैक गोल में तब्दील नहीं हो पाए, मतलब साफ़ है दोनों टीमों की फिनिशिंग निराशाजनक रही। इस मैच में एक बार फिर मुंबई एफसी के गोलकीपर अमरिंदर ने अपना शानदार पर्दर्शन किया, मैच के बिल्कुल शुरुआत में अमरिंदर ने चेन्नैइन एफसी के राफल के शानदार पास को गोल में तब्दील नहीं होने दिया।
इसके बाद मोदु सोगु का मैच के पहले ही हाफ में चोटिल होना भी मुंबई सिटी के लिए बुरा रहा, यह मैच के 24 वें मिनट में हुआ। मुंबई एफसी के पिछले मैच के स्टार अमिन ने दो शानदार मौके बनाये मगर दोनों ही गोल में नहीं तब्दील हो पाए। इसमें से पहला मौक़ा 27 वें मिनट में था। मैच का सबसे रोमांचक पल तब आया जब मैच पर पकड़ को और मज़बूत करने के लिए मुंबई सिटी एफसी के कोच जॉर्ज कोस्टा ने मिडफ़ील्डर पोलो को रिएनेर के स्थान पर उतारा और उतारते ही रिएनेर ने शानदार मौका बनाए पर वो भी गोल में नहीं बदल पाए।
मैच के लगभग अंतिम समय में मुंबई सिटी एफसी के सौविक चक्रवर्ती को रेड कार्ड दिखाया गया, घरेलू टीम चेन्नईएन एफसी ने लगातार हमले जारी रखे लेकिन अच्छी रणनीति की कमी के कारण कोई भी गोल नहीं कर पाए। इस तरह दिवाली के पटाखों के बीच बिना किसी गोल के धमाके के साथ यह मैच गोलरहित रहा।
बॉल पोसेशन चेन्नैइन एफसी के पास 49 % रही तो मुंबई सिटी एफसी के पास 51 %। चेन्नैइन एफसी को एक भी रेड या येलो कार्ड नहीं मिला जबकि मुंबई सिटी एफसी को एक रेड कार्ड और तीन येलो कार्ड मिले। इस मैच के साथ चेन्नईन एफसी को इस सीजन का पहला अंक प्राप्त हुआ, वहीं दूसरी ओर चार अंक के साथ मुंबई सिटी एफसी अंक तालिका में नार्थईस्ट यूनाइटेड के साथ पहले स्थान पर पहुंच गयी है।