फुटबॉल
ISL 2019/20: चेन्नई और नार्थईस्ट यूनाइटेड के बीच मैच 2-2 से ड्रॉ रहा
बीते मंगलवार को इंडियन सुपर लीग का 90वां मैच चेन्नईयन एफसी और नार्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के बीच इंदिरा गाँधी एथलेटिक्स स्टेडियम में खेला गया, जो 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुआ। इस मैच के साथ ही सभी लीग मैचों का समापन हो गया। चेन्नई की तरफ से चावेस ने दोनों गोल किये जबकि नार्थईस्ट की ओर से सैघानी और छांगते ने गोल किये। इसके साथ ही चेन्नई अंक तालिका में चौथे स्थान पर रही, दूसरी तरफ नार्थईस्ट नवें स्थान पर रही। गौरतलब है कि आईएसएल के प्लेऑफ में पहुंचने वाली टॉप-4 टीमें क्रमशः गोवा, कोलकाता, बेंगलुरु और नार्थईस्ट रही।
https://twitter.com/IndSuperLeague/status/1232337383334350850?s=20
मैच के शुरुआत से ही मेहमान टीम ने अच्छा खेल दिखाया। मैच के 17वें मिनट में ही सैघानी ने गोल करके चेन्नई को बढ़त में ला दिया। पहले हॉफ की समाप्ति से ठीक पहले नार्थईस्ट को पेनाल्टी के जरिये गोल करने का शानदार मौका मिला जिस पर चावेस ने गोल करने में कोई गलती नहीं की। पहले हॉफ की समाप्ति के बाद स्कोर 1-1 की बराबरी पर रहा। दूसरे हॉफ में दोनों टीमों ने कई असफल प्रयास किये। इस बीच मैच के 71वें मिनट में चावेस ने अपना दूसरा गोल करके मेजबान टीम को बढ़त में ला दिया। निर्धारित समय तक बढ़त 2-1 से नार्थईस्ट के पक्ष में रही। इंजुरी टाइम में छांगते ने गोल करके चेन्नई की हार को टाला।
अगर बॉल पोजेशन की बात की जाय तो नार्थईस्ट ने 55% बॉल पर अपना कब्जा जमाके रखा दूसरी तरफ चेन्नई की ओर से 45% बॉल पर अपना नियंत्रण रखा। नवें स्थान पर चल रही नार्थईस्ट ने अपने 18 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2 मैच जीते है जबकि 8 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा नार्थईस्ट के 8 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। दूसरी तरफ चेन्नई ने भी अपने 18 मैच खेले हैं, जिसमें से में उन्हें 8 में जीत जबकि 5 में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा चेन्नई के 5 मैच ड्रॉ रहे हैं।