फुटबॉल
ISL 2019-20: मुंबई सिटी से अलग हुए उनके कोच जार्ज कोस्टा
इंडियन सुपर लीग की फ्रेंचाइजी मुंबई सिटी एफसी और मुख्य कोच जार्ज कोस्टा एक दूसरे से अलग होने पर सहमत हो गये हैं। क्लब ने गुरुवार को यह घोषणा की। क्लब ने इसके साथ ही घोषणा की कि सहायक कोच मार्को लीटे और पेड्रो मिगुएल कोरिया भी अपना पद छोड़ेंगे।
मुंबई सिटी एफसी के सीईओ इंद्रनील दास ब्लाह ने कहा, ''हम पिछले दो सत्र में अमूल्य योगदान के लिये जार्ज का आभार करना चाहते हैं। इस दौरान हमारी टीम पिछले सत्र में प्लेऑफ में भी पहुंची। क्लब से जुड़ा हर व्यक्ति जार्ज के सुखद भविष्य की कामना करता है।'' मुंबई वर्तमान सत्र में मामूली अंतर से प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गया था और पांचवें स्थान पर रहा।
मुंबई ने इस संस्करण के लीग में 18 मैच खेले हैं और 7 में जीत जबकि 6 में हार मिली है। इसके अलावा टीम को 5 मैच ड्रॉ रही। मुंबई 26 अंक लेकर अंक तालिका में पांचवे पायदान पर थी और टॉप-4 में पहुंचने से चूक गये थे।
यह भी पढ़ें: ISL 2019/20: आईएसएल के सेमीफाइनल कार्यक्रम की हुई घोषणा