फुटबॉल
ISL 2019/20: केरला ब्लास्टर्स ने हैदराबाद एफसी को 5-1 से हराया
बीते रविवार कोची के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में इंडियन सुपर लीग का 52वां मैच मेजबान केरला ब्लास्टर्स एफसी और हैदराबाद एफसी के बीच खेला गया, जो केरला ने 5-1 के बड़े अंतर से जीत लिया। केरला की ओर से ओग्बेचे, ड्रॉबैरोव, मेस्सी और सेत्यसेन ने गोल किये जबकि हैदराबाद की ओर से बोबो ने इकलौता गोल किया। इस जीत के बाद केरला अंक तालिका में सातवें स्थान पर है जबकि हैदराबाद हार के बाद दसवें और अंतिम स्थान पर है।
https://twitter.com/IndSuperLeague/status/1213853054576934912?s=20
हैदराबाद की ओर से 14वें मिनट में बोबो ने गोल करके टीम को बढ़त में ला दिया। एक गोल से पिछड़ने के बावजूद पूरा पहला हॉफ केरला के नाम रहा। मैच के 33वें मिनट में ओग्बेचे ने गोल करके बढ़त को खत्म कर दिया। मैच के 39वें मिनट में ड्रॉबैरोव ने गोल करके केरला को बढ़त में ला दिया। गोल का सिलसिला यहाँ भी नहीं थमा और पहले हॉफ की समाप्ति से ठीक पहले मेस्सी ने गोल करके स्कोर 3-1 से केरला के पक्ष में कर दिया। दूसरे हॉफ में केरला के सेत्यसेन ने 59वें मिनट में गोल किया और गोल के अंतर को और बड़ा दिया। मैच का आखिरी गोल ओग्बेचे ने 75वें मिनट में किया और मैच 5-1 के बड़े अंतर से केरला ने अपने नाम किया।
घरेलु मैदान पर केरला ने अच्छा खेल दिखाया और बॉल पर 55% कब्जा जमाया दूसरी तरफ हैदराबाद 45% ही बॉल को अपने पास रख सकी। केरला ने अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 2 में जीत जबकि 4 में हार मिली है। इसके अलावा केरला के 5 मैच ड्रॉ रहे हैं। दूसरी तरफ हैदराबाद ने अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें सिर्फ 1 में जीत जबकि 8 में हार मिली है। इसके अलावा हैदराबाद के 2 मैच ड्रॉ रहे हैं।