फुटबॉल
ISL 2019/2020: बेंगलुरु एफसी ने हैदराबाद एफसी को 1-0 से हराया

बीते गुरुवार को बेंगलुरु के श्री कांतिरवा स्टेडियम में इंडियन सुपर का 70वां मैच मेजबान बेंगलुरु एफसी और हैदराबाद के बीच खेला गया, जिसे बेंगलुरु एफसी ने 1-0 से अपने नाम किया। बेंगलुरु की ओर से मैच का इकलौता गोल निशु कुमार ने किया। इस जीत के बाद बेंगलुरु 28 अंको के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है, दूसरी तरफ हैदराबाद 6 अंको के साथ दसवें और अंतिम स्थान पर है। एफसी गोवा इस सूचि में शीर्ष पर बरकरार है।
https://twitter.com/IndSuperLeague/status/1222912132754182145?s=20
अगर बॉल पोजेशन की बात की जाय तो कांतिरवा स्टेडियम में हैदराबाद ने 52% बॉल पर कब्जा जमाया दूसरी तरफ मेजबान बेंगलुरु 48% ही बॉल को अपने पास रखने में सफल हो सकी। दूसरे स्थान पर मौजूद बेंगलुरु एफसी ने अब तक 15 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 8 में जीत जबकि 3 में हार मिली है। इसके अलावा बेंगलुरु के 4 मैच ड्रॉ रहे हैं। दूसरी तरफ हैदराबाद ने भी अब तक 15 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें सिर्फ 1 में जीत जबकि 11 में हार मिली है। इसके अलावा हैदराबाद के 3 मैच ड्रॉ रहे हैं।