टेनिस
होबार्ट इंटरनेशनल: सानिया मिर्जा-नादिया किचेनोक की जोड़ी ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश
भारतीय स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने होबार्ट इंटरनेशनल के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। महिलाओं के युगल मुकाबले में उन्होंने अपनी यूक्रेन की जोड़ीदार नादिया किचेनोक के साथ मिलकर अमेरिका की वन्या किंग और क्रिस्टीना मकाले की जोड़ी को 6-2, 4-6, 10-6 से हराकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया है।
गुरुवार को खेले गये क्वार्टर फाइनल में सानिया-किचेनोक की जोड़ी ने वान्या-क्रिस्टीना की जोड़ी को पहले सेट में आसानी से हरा दिया। हालांकि पहले सेट में हारने के बाद अमेरिकी जोड़ी ने वापसी करते हुए दूसरे सेट को 6-4 से अपने नाम किया और मैच को टाईब्रेकर तक धकेला। निर्णायक टाई ब्रेकर को जीतकर सानिया-किचेनोक ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। गौरतलब है कि सानिया लगभग दो साल के बाद टेनिस में वापसी कर रहीं हैं। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला स्लोवेनियाई-चेक जोड़ी तामारा ज़िदानसेक और मैरी बुज़कोवा से होगा।
33 साल की सानिया ने अंतिम बार अक्टूबर 2017 में चीन ओपन में भाग लिया था। उन्होंने छह बार युगल स्पर्धा में ग्रैंड स्लैम जीत चुकी हैं, जिनमें तीन मिश्रित युगल खिताब शामिल हैं। दो साल से मैटरनिटी लीव पर चल रही सानिया मिर्जा की कोशिश अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल करने पर है और अपने इस अभियान की शुरुआत उन्होंने नये साल में जीत से कर ली है। होबार्ट इंटरनेशनल के बाद सानिया साल के पहले ग्रेंड स्लैम ऑस्ट्रेलिया ओपन में रोहन बोपन्ना के साथ जोड़ी बनाएंगी, जिन्होंने हाल ही में अपने जोड़ीदार कूलहोफ के साथ मिलकर क़तर ओपन का खिताब जीता है।
यह भी पढ़ें: होबार्ट इंटरनेशनल में सानिया मिर्जा ने की जीत से की वापसी