फुटबॉल
दिग्गज फुटबॉलर बाला देवी स्कॉटिश क्लब रेंजर्स एफसी के साथ जुड़ने को तैयार
![दिग्गज फुटबॉलर बाला देवी स्कॉटिश क्लब रेंजर्स एफसी के साथ जुड़ने को तैयार दिग्गज फुटबॉलर बाला देवी स्कॉटिश क्लब रेंजर्स एफसी के साथ जुड़ने को तैयार](https://thebridge.in/wp-content/uploads/2020/01/bala-devi.jpg)
भारतीय महिला फुटबॉल सुपरस्टार बाला देवी स्कॉटिश साइड रेंजर्स एफसी के साथ जुड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। ऐसा होने के बाद बाला भारत के बाहर पूरी तरह से पेशेवर खेलने वाली पहली भारतीय महिला फुटबॉलर बन जाएगी। अनुभवी बाला देवी पिछले 14 सालों से भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। न सिर्फ बाला अनुभवी फुटबॉलर हैं बल्कि वह इंडियन वीमेन लीग के सभी प्रारूपों को मिलाकर सर्वाधिक गोल करने वाली भारतीय खिलाड़ी हैं।
![bala-rangers](https://thebridge.in/wp-content/uploads/2020/01/bala-rangers-1024x536.jpg)
द ब्रिज के सूत्रों के अनुसार बाला देवी क्लब को लुभाने में सफल रही हैं। भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच मेमोल रॉकी ने भी इसको लेकर संकेत दे दिए थे। मुख्य कोच ने बाला देवी को लेकर कहा, "बाला रेंजर्स के लिए अपना ट्रायल पहले ही दे चुकी है और क्लब को लेकर आगे देख रही है। मुझे लगता है कि यह एक शानदार अवसर है और अंततः इससे केवल राष्ट्रीय टीम को फायदा पहुंचेगा।"